भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने नैनीताल में एक शख्स की जान बचाई. उन्होंने सड़क हादसे में चकनाचूर हुई कार से शख्स को सही सलामत बाहर निकाला. भारतीय गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो सड़क हादसे के शिकार व्यक्ति की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं. शमी ने बताया कि उस शख्स की कार सड़क से नीचे गिर गई थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा-
ADVERTISEMENT
वह किस्मत वाले हैं. भगवान ने उन्हें दूसरी जिंदगी दी. उनकी कार नैनीताल के पास उनके सामने हिल रोड़ से नीचे गिर गई थी. उन्होंने शख्स को सुरक्षित बाहर निकाला.
शमी ने जो वीडियो शेयर किया, उससे साफ नजर आ रहा है कि कार आगे से बुरी तरह से चकनाचूर हो गई है.
7 मैचों में 24 विकेट
शमी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट लिए. वो भारत के शुरुआती मैचों में नहीं खेले थे. वो शुरुआती मैचों में बेंच पर बैठे थे, मगर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने की वजह शमी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला और इसके बाद तो शमी ने मौके का पूरा फायदा उठाया.
तीन बार 5 विकेट होल
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ लीग स्टेज में 5-5 विकेट लिए. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में डेविड वॉर्नर का बड़ा विकेट लिया, मगर वो ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने से नहीं रोक पाए. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता था.