Mohammed Siraj : न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले सिराज को मिला बड़ा तोहफा, तेलंगाना पुलिस ने DSP के पद से नवाजा

IND vs NZ : टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज सिराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले तेलंगाना पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के पद से नवाजा गया है.

Profile

SportsTak

तेलंगाना पुलिस में DSP बने सिराज

मोहम्मद सिराज

Highlights:

Mohammed Siraj DSP : सिराज को मिली नौकरी

Mohammed Siraj DSP : तेलंगाना पुलिस में DSP बने सिराज

Mohammed Siraj DSP : रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर घर लौटे सिराज का भव्य स्वागत हुआ था. इसके बाद से ही चैंपियन बनने वाले सिराज को उनके राज्य और घरेलू शहर के तमाम लोगों ने बधाई दी. लेकिन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले सिराज को उनके राज्य की तेलंगाना पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के पद से नवाजा गया है. जिसकी जानकारी तेलंगाना पुलिस ने दी है. 

सिराज बने DSP 


टीम इंडिया के तेज गेंदबाज सिराज ने DSP का पद संभालने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के प्रति आभार भी व्यक्त किया. सिराज जब वर्ल्ड चैंपियन बने थे. तभी उनके राज्य की सरकार ने सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था. इसी वादे को पूरा करते हुए सरकार ने अब सिराज को इस बड़े पद से नवाजा है. हालांकि सिराज की नौकरी का असर उनके क्रिकेट पर नहीं पड़ेगा और वह टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलते रहेंगे. 


सिराज को जमीन भी मिली 


वहीं सिराज को नौकरी के साथ घर के लिए जमीन देने का वादा भी किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ उन्हें हैदराबाद में घर बनाने के लिए जमीन भी सौंपी गई है. वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली टीम इंडिया में सिराज अपने राज्य तेलंगाना से आने वाले इकलौते खिलाड़ी थे. 


16 अक्टूबर से मैदान में नजर आएंगे सिराज 


टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज सिराज अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे. 16 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. जबकि तीन मैचों की सीरीज के बाद सिराज ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी टेस्ट टीम इंडिया के साथ रवाना होंगे. भारत को ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेलना है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share