रोहित शर्मा की अगुआई में भारत ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप जीता. उसके बाद से इस वर्ल्ड कप से जुड़े कई दिलचस्प किस्से अभी तक सामने आ रहे हैं, जिसे फैंस भी काफी एंजॉय कर रहे हैं. अब भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने एक टीवी शो पर वर्ल्ड कप से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया, जिसे फैंस को हंसा दिया.
ADVERTISEMENT
भारत ने जून में फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इससे पहले भारत ने 2007 में टूर्नामेंट का पहला एडिशन अपने नाम किया था. इस जीत के बाद मैदान पर भारतीय प्लेयर्स काफी इमोशनल हो गए थे. प्लेयर्स ने अपनी फीलिंग शेयर की. जहां टीम इंडिया के बाकी प्लेयर्स उस दिन मैदान पर जीत का जश्न मना रहे थे, वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल एक परेशानी में जूझ रहे थे. जिसका खुलासा अब कॉमेडी सीरीज द ग्रेट इंडिया कपिल शो में हुआ.
सिराज ने अपने टीममेट्स को बताया था कि भारत की जीत के बावजूद वो और अक्षर किस वजह से नर्वस हो गए थे. अक्षर ने शो में कहा-
सिराज ने सभी को बताया कि, अरे डीके भाई ने मेरा इंग्लिश में इंटरव्यू ले लिया था. इतने सारे लोग हैं, सभी को इंग्लिश आती है. हम दोनों को ही क्यों पकड़ा इंग्लिश के लिए, पता नहीं.
अक्षर की इस बात को सुनकर दर्शक भी जोर जोर से हंस पड़े. शो में अक्षर के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे भी मौजूद थे. इसके बाद कपिल शर्मा ने अक्षर से पूछा-
तो क्या आपने उसके बाद इंग्लिश में इंटरव्यू दिया?
अक्षर ने कपिल को जवाब देते हुए बताया कि मोहम्मद सिराज तो ये कहकर आधा इंटरव्यू छोड़कर भाग गए थे कि उनकी इंग्लिश खत्म हो गई है. अक्षर ने कहा-
हां दिया ना, मुझे ही नहीं पता क्या बोला. सिराज को आधा इंटरव्यू छोड़कर भाग गया. बोला कि मेरी जितनी इंग्लिश थी खत्म हो गई है.