भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप 2025 ट्रॉफी को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) को एक लेटर लिखा. जिसमें कड़ी शब्दों में बीसीसीआई ने एसीसी चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी और मेडल्स भारत को देने की बात लिखी थी. इसके जवाब में मोहसिन नकवी अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटे और उन्होंने कहा कि अगर ट्रॉफी लेनी है तो किसी खिलाड़ी या एडमिनिस्ट्रेशन के व्यक्ति को दुबई भेजे, उसे मैं अपने हाथ से ट्रॉफी देने को तैयार हूं. लेकिन बीसीसीआई नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेना चाहता है और अब ये मामला आईसीसी के पास जाएगा, जिसके चलते ट्रॉफी पर अंतिम फैसला नवंबर माह में हो सकता है.
ADVERTISEMENT
बीसीसीआई का क्या था लेटर बम ?
बीसीसीआई ने एसीसी को भेजे लेटर में कड़ी शब्दों में लिखा था कि एशिया कप की ट्रॉफी भारत की है और उसके मेडल्स भी जल्द से जल्द भारत को सौंपे जाए. बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने इंडिया टुडे से बात करते हुए बताया कि एसीसी से कहा गया है कि विजेता टीम को ट्रॉफी दी जाए. अब अगर उनकी तरफ से नकरात्मक जवाब आता है तो फिर आईसीसी के पास हम मामला लेकर जाएंगे.
मोहसिन नकवी ने क्या जवाब दिया ?
बीसीसीआई के इसी लेटर का जवाब देने में एसीसी चीफ मोहसिन नकवी ने देर नहीं लगाई और उन्होंने कहा कि एशिया कप की ट्रॉफी जाहिर सी बात है कि भारत की है. मैं ट्रॉफी देने को तैयार हूं और इसके लिए उनको दुबई आना होगा. जहां एक कार्यक्रम के चलते मैं उनको ट्रॉफी सौंपने को राजी हूं. लेकिन बीसीसीआई नकवी के हाथ से एशिया कप की ट्रॉफी नहीं लेना चाहती है.
मोहसिन नकवी से ट्रॉफी क्यों नहीं लेना चाहता भारत ?
मोहसिन नकवी की बात करें तो एसीसी चीफ होने के साथ-साथ वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हैं. जबकि पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं. पाकिस्तान राजनीति मे सक्रिय होने और पहलगाम अटैक के चलते भारत अब नकवी के हाथ से कतई ट्रॉफी नहीं लेना चाहता है.
भारत ने पाकिस्तान को 3 बार हराकर जीती ट्रॉफी
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उसने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को एक नहीं बल्कि तीन बार हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. जिसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल है. टीम इंडिया ने जीत के बाद नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं ली तो वो वह उसे लेकर मैदान से चले गए. इसी ओछी हरकत के चलते भारत के पास अभी तक एशिया कप की ट्रॉफी नहीं है और उसने जीत के बाद बिना ट्रॉफी के जश्न मनाया था.
ये भी पढ़ें :-
शमी और अजीत अगरकर के विवाद पर अश्विन ने बताई अंदर की बात, कहा - सही में सेलेक्टर्स और प्लेयर्स...
IND vs AUS: भारत एडिलेड में 17 साल से नहीं हारा वनडे, कमाल का है रिकॉर्ड
ADVERTISEMENT










