न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने 28 दिसंबर को यह फैसला किया. 35 साल के डग ब्रेसवेल का यह कदम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले आया है. उन्हें भारत दौरे के लिए चुनी गई वनडे और टी20 स्क्वॉड में जगह नहीं मिली थी. ब्रेसवेल आखिरी बार न्यूजीलैंड की तरफ से 2023 में टेस्ट में खेले थे.
ADVERTISEMENT
मांधना ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ चौथे T20 के दौरान किया कमाल
ब्रेसवेल हालिया समय में लगातार पसली की चोट से परेशान थे. इसकी वजह से वह घरेलू क्रिकेट में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए नहीं खेल पाए. उनके संन्यास के पीछे बड़ी वजह यही चोट रही. ब्रेसवेल ने 28 टेस्ट, 21 वनडे और 20 टी20 मैच न्यूजीलैंड की तरफ से खेले. 2011 में उन्होंने डेब्यू किया था और 2023 उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी साल रहा. टेस्ट में उन्होंने 38.82 की औसत से 74 विकेट लिए तो वनडे और टी20 में कुल 46 शिकार उनके नाम रहे.
ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया में दिलाई थी टेस्ट जीत
ब्रेसवेल दिसंबर 2011 में ऑस्ट्रेलिया को हराने के हीरो रहे थे. तब कीवी टीम ने होबार्ट में खेले गए टेस्ट में जीत हासिल की थी. उस मुकाबले में ब्रेसवेल ने 60 रन देकर नौ विकेट लिए. यह न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया में 26 साल में पहली टेस्ट जीत थी. दिलचस्प बात है कि उस नतीजे के बाद से कीवी टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में दोबारा से टेस्ट जीत भी नहीं पाई है.
ब्रेसवेल परिवार का न्यूजीलैंड क्रिकेट से लंबा रिश्ता
ब्रेसवेल का परिवार क्रिकेट से जुड़ा रहा है. उनके पिता ब्रेंडन और चाचा जॉन दोनों ने टेस्ट क्रिकेट खेला. जॉन तो अलग-अलग मौकों पर न्यूजीलैंड के कोच भी रहे. ब्रेसवेल के दो चाचा डगलस व मार्क ने भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला. उनके कजिन माइकल ब्रेसवेल तो अभी भी न्यूजीलैंड की तरफ से खेल रहे हैं. वे जनवरी 2026 में भारत दौरे पर न्यूजीलैंड की वनडे टीम के कप्तान भी हैं.
आईपीएल का हिस्सा रहे हैं डग ब्रेसवेल
डग ब्रेसवेल आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ 2012 में रहे हैं. वे 2024 में साउथ अफ्रीका टी20 में जोबर्ग सुपर किंग्स का हिस्सा थे तो इस साल की शुरुआत में ग्लोबल सुपर लीग में सेंट्रल स्टेग्स की तरफ से खेले. ब्रेसवेल ने 137 फर्स्ट क्लास मैच खेले और इनमें 437 विकेट लिए. वे दूसरे ही कीवी खिलाड़ी हैं जिन्होंने फर्स्ट क्लास में 400 से ऊपर विकेट लेने के साथ ही 4000 से ज्यादा रन भी बनाए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से इन तीन भारतीय खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
ADVERTISEMENT










