न्यूजीलैंड पर गिरी गाज, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले 4 खिलाड़ी हुए बाहर, जानें क्या है कारण ?

NZ vs WI : न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले चार बड़े खिलाड़ी टॉम ब्लंडेल, मैट हेनरी, नाथन स्मिथ, मिचेल सैंटनर बाहर, अब युवा खिलाड़ियों पर सीरीज जीतने की जिम्मेदारी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

West Indies' Kemar Roach (R) shakes hands with the New Zealand

पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद केमार रोच से हाथ मिलाते टॉम लाथम

Story Highlights:

NZ vs WI : न्यूजीलैंड के चार प्रमुख खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से बाहर

NZ vs WI : दूसरा टेस्ट 10 दिसंबर को वेलिंग्टन में खेला जाएगा

NZ vs WI: न्यूजीलैंड की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले कई बड़े झटके लगे हैं. कीवी टीम के चार प्रमुख खिलाड़ी दूसरे टेस्ट में बाहर हैं, जिनमें दो तेज गेंदबाज मैट हेनरी और नाथन स्मिथ, एक स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर, और एक विकेटकीपर-बैटर टॉम ब्लंडेल शामिल हैं. इन खिलाड़ियों की जगह नए और युवा खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए हैं, जिनकी मदद से न्यूजीलैंड अपने घर में सीरीज जीतने की कोशिश करेगी.

टॉम ब्लंडेल को क्या हुआ?

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान ही विकेटकीपर-बैटर टॉम ब्लंडेल को हैमस्ट्रिंग इंजरी लगी थी. इसके चलते वह न तो कीपिंग कर सके और न ही दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान में आए. अब उनकी जगह कप्तान टॉम लाथम ने मैच में कीपिंग संभाली है और दूसरे टेस्ट में मिचेल हे (विकेटकीपर) डेब्यू करते नजर आ सकते हैं.

न्यूजीलैंड के कौन से दो तेज गेंदबाज चोटिल ?

तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ को पहले टेस्ट की पहली पारी में साइड स्ट्रेन के कारण बाहर रहना पड़ा और दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके. अन्य तेज गेंदबाज मैट हेनरी भी पैर की पिंडली (कॉफ) में इंजरी के चलते दूसरी पारी में केवल 11 ओवर फेंक पाए और फिर बाहर चले गए. इनकी जगह माइकल रे और क्रिस्टियन क्लार्क को टीम में शामिल किया गया है, जो अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं.

मिचेल सैंटनर भी रहेंगे बाहर

स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर ग्रोइन इंजरी से उबर रहे हैं. पहले टेस्ट से वह बाहर थे और अब दूसरे टेस्ट में भी वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे. सैंटनर ने पिछला टेस्ट अगस्त में जिम्बाब्वे दौरे पर खेला था और तब से बाहर चल रहे हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट कब है?

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 10 दिसंबर को वेलिंग्टन में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 531 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था. हालांकि बीच मैच में दो तेज गेंदबाजों के इंजर्ड होने की वजह से न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को ऑलआउट नहीं कर सका और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. अब कीवी टीम युवा खिलाड़ियों की मदद से सीरीज जीतने की कोशिश करेगी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड : टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, मिचेल हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल, जैक फाउल्केस, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर, माइकल रे, क्रिस्टियन क्लार्क.

ये भी पढ़ें :- 

NZ vs WI : ग्रीव्स ने दोहरा जड़कर रचा इतिहास, 531 रनों के लक्ष्य में टाली वेस्टइंडीज की हार, कीवी टीम के साथ पहली बार हुआ ऐसा

विराट कोहली- रोहित शर्मा अब इस सीरीज में दिखेंगे एक साथ, जानें कब और किस टीम के खिलाफ होगा मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share