न्यूजीलैंड के ओपनर टिम सीफर्ट ने पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की दूसरे टी20 मैच में धज्जियां उड़ा दी. सीफर्ट ने अफरीदी के एक ओवर में चार छक्के लगाए. उन्होंने अफरीदी के ओवर में 26 रन ठोके. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच डुनेडिन में पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला गया. पाकिस्तान ने मेजबान को 136 रन का टार्गेट दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को शुरुआती ओवर में परेशान किया. अफरीदी ने मेडन ओवर के साथ अच्छी शुरुआत की.उन्होंने एलबीडब्लू और डीआरएस की अपील की, लेकिन सफल नहीं हो पाए.
ADVERTISEMENT
मेडन के बाद सीफर्ट ने अफरीदी से इसका हिसाब बराबर करने का फैसला लिया और फिर तीसरे ओवर में तो उन्होंने तबाही मचा दी.पहली गेंद को गेंदबाज के सिर के ऊपर से बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. इसके बाद अफरीदी ने फिर से लेंथ पर गेंद डाली और सीफर्ट ने इसे कवर के ऊपर से छक्का लगाया. इसके बाद पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज ने डॉट बॉल डाली. इसके बाद फुल लेंथ पर गेंदबाजी की, जिस पर सीफर्ट ने दो रन जोड़े. अफरीदी के ओवर की 5वीं बार पर सीफर्ट ने डीप मिड ऑन पर छक्का लागया और फिर डीप स्क्वायर लेग पर एक और छक्का लगाकर उन्होंने अफरीदी के ओवर का खत्म किया.
फिफ्टी से चूके सीफर्ट
अफरीदी की धुनाई के बाद सीफर्ट ने खुशदिल शाह और मोहम्मद अली के ओवर में भी खूब धूम धड़ाका किया, मगर वह 5वें ओवर में मोहम्मद अली का शिकार बने गए और फिफ्टी से भी चूक गए. 5वें ओवर की चौथी गेंद मोहम्मद अली ने धीमी गति वाली डाली, जिस पर वह अफरीदी को कैच थमा बैठे. इसी के साथ फिन एलन के साथ उनकी 66 रन की पार्टनरशिप भी हुई. सीफर्ट 22 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और 5 छक्के लगाए. सीफर्ट के पवेलियन लौटने के बाद एलन और फिर मिचेल हे ने 16 गेंदों में नॉटआउट 21 रन बनाकर न्यूजीलैंड को जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें-
भारत ने जिस खेल में तीन ओलिंपिक मेडल जीते, उसे लॉस एंजिलिस 2028 में शामिल करने की मिली मंजूरी