टिम सीफर्ट ने की शाहीन शाह अफरीदी की जमकर धुनाई, एक ओवर में उड़ाए चार छक्‍के, छह गेंदों में ठोके 26 रन, Video

न्‍यूजीलैंड के ओपनर टिम सीफर्ट ने पाकिस्तान के स्‍टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की दूसरे टी20 मैच में धज्जियां उड़ा दी.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

शाहीन शाह अफरीदी और उनकी गेंद पर छक्‍का लगाने के बाद रिएक्‍ट करते टिम सीफर्ट

Highlights:

टिम सीफर्ट ने शाहीन शाह अफरीदी के एक ओवर में चार छक्‍के लगाए.

अफरीदी के एक ओवर में सीफर्ट ने 26 रन जोड़े.

न्‍यूजीलैंड के ओपनर टिम सीफर्ट ने पाकिस्तान के स्‍टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की दूसरे टी20 मैच में धज्जियां उड़ा दी. सीफर्ट ने अफरीदी के एक ओवर में चार छक्‍के लगाए. उन्‍होंने अफरीदी के ओवर में 26 रन ठोके. न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान के बीच डुनेडिन में पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला गया. पाकिस्‍तान ने मेजबान को 136 रन का टार्गेट दिया. इसके बाद पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड को शुरुआती ओवर में परेशान किया. अफरीदी ने मेडन ओवर के साथ अच्छी शुरुआत की.उन्होंने एलबीडब्लू और डीआरएस की अपील की, लेकिन सफल नहीं हो पाए. 


मेडन के बाद सीफर्ट ने अफरीदी से इसका हिसाब बराबर करने का फैसला लिया और फिर तीसरे ओवर में तो उन्‍होंने तबाही मचा दी.पहली गेंद को गेंदबाज के सिर के ऊपर से बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. इसके बाद अफरीदी ने फिर से लेंथ पर गेंद डाली और सीफर्ट ने इसे कवर के ऊपर से छक्का लगाया. इसके बाद पाकिस्‍तान के स्‍टार गेंदबाज ने डॉट बॉल डाली. इसके बाद फुल लेंथ पर गेंदबाजी की, जिस पर सीफर्ट ने दो रन जोड़े. अफरीदी के ओवर की 5वीं बार पर सीफर्ट ने डीप मिड ऑन पर छक्‍का लागया और फिर डीप स्क्वायर लेग पर एक और छक्का लगाकर उन्‍होंने अफरीदी के ओवर का खत्‍म किया.

फिफ्टी से चूके सीफर्ट 

अफरीदी की धुनाई के बाद सीफर्ट ने खुशदिल शाह और मोहम्‍मद अली के ओवर में भी खूब धूम धड़ाका किया, मगर वह 5वें ओवर में मोहम्‍मद अली का शिकार बने गए और फिफ्टी से भी चूक‍ गए. 5वें ओवर की चौथी गेंद मोहम्‍मद अली ने धीमी गति वाली डाली, जिस पर वह अफरीदी को कैच थमा बैठे. इसी के साथ फिन एलन के साथ उनकी 66 रन की पार्टनरशिप भी हुई. सीफर्ट 22 गेंदों में  46 रन बनाकर आउट हुए. उन्‍होंने अपनी पारी में तीन चौके और 5 छक्‍के लगाए. सीफर्ट के पवेलियन लौटने के बाद एलन और फिर मिचेल हे ने 16 गेंदों में नॉटआउट 21 रन बनाकर न्‍यूजीलैंड को जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें-

भारत ने जिस खेल में तीन ओलिंपिक मेडल जीते, उसे लॉस एंजिलिस 2028 में शामिल करने की मिली मंजूरी

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरा टी20 हारने के बाद पाकिस्‍तान के नए कप्‍तान ने ठंड को कोसा, कहा- जमाने वाली...

फिन एलन और टिम सीफर्ट के धूम-धड़ाके से न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को फिर रौंदा, 5 विकेट से जीता दूसरा टी20 मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share