NZ vs BAN: बारिश के कारण धुला दूसरा टी20, बांग्‍लादेश का न्‍यूजीलैंड के घर में सीरीज जीतने का बढ़ा इंतजार

बांग्‍लादेश की टीम न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी थी, मगर बारिश ने उसका इंतजार बढ़ा दिया है. उसके पास न्‍यूजीलैंड में इतिहास रचने का मौका है. 

Profile

किरण सिंह

बांग्‍लादेश ने दूसरे टी20 मैच में भी अच्‍छी शुरुआत की थी

बांग्‍लादेश ने दूसरे टी20 मैच में भी अच्‍छी शुरुआत की थी

Highlights:

न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के बीच दूसरा टी20 धुला

11 ओवर का ही खेल हो पाया

सीरीज से आगे हैं बांग्‍लादेश की टीम

बारिश ने बांग्‍लादेश का न्‍यूजीलैंड में टी20 सीरीज जीतने का इंतजार बढ़ा दिया है. बांग्‍लादेश की टीम 1-0 की बढ़त के साथ दूसरे टी20 मुकाबले में शुक्रवार को मैदान पर उतरी थी. बांग्‍लादेश की नजर दूसरे टी20 में ही सीरीज पर कब्‍जा जमाने की थी, मगर बारिश ने उसकी उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया. भारी बारिश के कारण न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच धुल गया. 11वें ओवर से आगे मुकाबला बढ़ ही नहीं पाया.

 

बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर न्‍यूजीलैंड को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया. कीवी टीम की शुरुआत काफी खराब हुई थी. सलामी बल्‍लेबाज फिन एलेन (Finn Allen ) दो रन बनाकर शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर रिशाद को कैच थमा बैठे. इसके बाद टिम सीफर्ट और डैरिल मिचेल के बीच पार्टनरशिप हुई और दोनों ने स्‍कोर 58 रन तक पहुंचाया. सीफर्ट 43 रन के स्‍कोर पर तंजिम को अपना विकेट दे बैठे. इसके बाद मिचेल को ग्‍लेन फिलिप्‍स का साथ मिला. 

 

11 ओवर में बनाए 72 रन

मिचेल और फिलिप्‍स के बीच एक साझेदारी बन ही रही थी कि बारिश ने काम बिगाड़ दिया. 11 ओवर तक न्‍यूजीलैंड ने 2 विकेट पर 72 रन बना लिए थे, मगर बारिश तेज होने के कारण प्‍लेयर्स को मैदान से बाहर जाना पड़ा. काफी इंतजार के बाद भी जब बारिश नहीं रुकी तो मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया. 

 

इतिहास रचने पर नजर

बांग्‍लादेश और न्‍यूजीलैंड के बीच 31 दिसंबर को तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा और बांग्‍लादेश की नजर सीरीज में जीत हासिल करने पर है. बांग्‍लादेश ने सीरीज का पहला मुकाबला 5 विकेट से जीता था. न्‍यूजीलैंड के घर में बांग्‍लादेश की ये पहली टी20 जीत थी और अब उसकी नजर इतिहास रचने पर है. 

 

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर: IND vs SA सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हुआ धुरंधर खिलाड़ी, पहला टेस्ट हारने के बाद बड़ा बदलाव

'वो बच्चा नहीं है', रवि शास्त्री ने इस गेंदबाज की लगाई क्लास, अर्शदीप पर बात आई तो कहा- उसे तो रणजी में जाना चाहिए
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के हाथों शर्मनाक हार के बाद भारत को मिली सजा, टीम के साथ- साथ प्‍लेयर्स का भी हुआ डबल नुकसान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share