दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 सीजन के प्लेऑफ मुकाबले में नितीश राणा और दिग्वेश राठी सहित तमाम खिलाड़ियों के बीच पंगा हो गया. एलिमिनेटर मुकाबले में राठी के साथ नितीश राणा का झगडा हुआ पर पांच खिलाड़ियों को इसके लिए मैच फीस का रूप में जुर्माना भी भरना पड़ा. अब दिल्ली के सीनियर खिलाड़ियों में से एक नितीश राणा ने दिग्वेश राठी के साथ होने वाली फाइट पर कहा कि मैं ऐसे पला बड़ा हूं और मेरा खून गर्म है. अगर मुझे कोई गाली देगा या पोक करेगा तो मैं पीछे नहीं हटने वाला.
ADVERTISEMENT
नितीश राणा और राठी के बीच हुआ झगड़ा
दरअसल, डीपीएल 2025 सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में दिग्वेश राठी जब गेंद फेंकें चले तो अचानक रुक गए और नितीश राणा शॉट खेल बैठे लेकिन गेंद उन तक गई ही नहीं. इस पर राठी हंसते नजर आए तो अगली गेंद पर फिर राणा ने राठी के एक्शन के बीच स्टंप्स छोड़े और जब गेंद फेंकी तो रिवर्स स्वीप पर नितीश राणा ने छक्का लगाकर बल्ले पर साइन करने वाले सेलिब्रेशन से राठी का मजाक बनाया. इस पर दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जबकि इसके पहले भी दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ चुके थे.
अब नितीश राणा ने राठी के साथ होने वाले झगड़े पर पीटीआई से बातचीत में कहा,
सबसे पहली बात तो ये है कि वो भी अपनी टीम को जिताने आया और मैं भी अपनी टीम की जीत के लिए आया हूं. लेकिन क्रिकेट का सम्मान करना चाहिए. उसने पहल की थी लेकिन मैं बताऊंगा नहीं कि ये कैसे हुआ. क्योंकि फिर ये होगा कि मैंने अपनी सफाई दी और वो गलत है. कोई भी गलत और सही नहीं है. मेरा बस इतना मानना है कि अगर मुझे कोई गाली देगा या फिर पाक करेगा तो मैं उसे जवाब दूंगा. हम ऐसे ही पले और बड़े हुए हैं. मेरा खून थोड़ा गर्म है और मैं दिल्ली से हूं तो खुद को रोक नहीं पाता. मेरे मां-बाप ने यही सिखाया है कि अगर कोई गलत करें तो कभी झुको नहीं और अपनी आवाज उठाओ. मेरी बहुत सारी फाइट हुईं हैं और पर मैंने कभी पहल नहीं की.
ये भी पढ़ें :-
कमाल है यह खिलाड़ी! 1 गेंद खेलने के बदले कमा रहा 89294 रुपये, 245 की स्ट्राइक रेट से उड़ा चुका है 169 रन
20 गेंद फेंकने के लिए 34 हजार किलोमीटर का सफर करेगा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जानिए क्यों हो रहा है ऐसा
ADVERTISEMENT