सचिन तेंदुलकर-रोहित शर्मा नहीं, विराट कोहली ने अपने साथ खेलने वाले इस खिलाड़ी को बताया सबसे टैलेंटेड क्रिकेटर

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जिगरी दोस्‍त हैं. करीब एक दशक दोनों आईपीएल में साथ खेले हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा

Highlights:

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स 11 साल साथ में खेले हैं

कोहली और डिविलियर्स बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं

विराट कोहली अपने 16 साल के लंबे इंटरनेशनल करियर भारत और विदेश के कुछ महानतम खिलाड़ियों के साथ खेले. वो सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, एमएस धोनी जैसे कई बेस्‍ट प्‍लेयर्स के साथ खेले. कोहली ने अपने साथ खेले सबसे टैलेंड खिलाड़ी में साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स को चुना. पूर्व प्रोटियाज कप्तान को  ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया, जिसके बाद कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के अपने पूर्व साथी की तारीफ की. 

कोहली और डिविलियर्स काफी गहरे दोस्‍त हैं. दोनों 2011 से 2021 तक आईपीएल के 11 सीजन साथ में खेले. डिविलियर्स कोहली की कप्‍तानी में भी खेले. उनकी कप्‍तानी में डिविलियर्स ने आईपीएल इतिहास की कुछ यादगारी पारियां खेली. कोहली ने आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के लिए डिविलियर्स की तारीफ की. आईसीसी ने डिविलियर्स के लिए लिखे कोहली के एक लेटर को पब्लिश किया, जिसे भारतीय बल्‍लेबाज ने लिखा- 

आप अपनी जगह के पूरी तरह हकदार हैं. आखिरकार हॉल ऑफ फेम इस खेल पर आपके प्रभाव का प्रतिनिधित्व करता है और आपका योगदान वाकई अद्भुत रहा है. लोग हमेशा आपकी क्षमता के बारे में बात करते रहे हैं और यह सही भी है. आप सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, जिनके साथ मैं खेला, आप निश्चित रूप से नंबर एक हैं. बहुत से खिलाड़ी प्रभावशाली प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन बहुत कम खिलाड़ी दर्शकों की मानसिकता पर प्रभाव डाल पाते हैं. 

कोहली ने आगे कहा- 

मेरे लिए एक क्रिकेटर के रूप में यह सबसे बड़ा मूल्य है और यही आपको इतना खास बनाता है. आपके साथ और आपके खिलाफ खेलने के दौरान आपको हमेशा इस बात की बहुत साफ समझ थी कि खेल कैसे खेला जाना चाहिए और आप कभी भी इससे डरे नहीं, चाहे आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों या नहीं.

कोहली ने आगे कहा कि डिविलियर्स ऐसे खिलाड़ी हैं जो अक्सर अपनी टीम को मुश्किलों से उबारते हैं.  उन्होंने कहा- 

ये कभी किसी और के बारे में नहीं था. यह कभी किसी दूसरे खिलाड़ी के साथ प्रतिस्पर्धा करने के बारे में नहीं था. ये हमेशा इस बारे में था कि आप टीम के लिए क्या प्रभाव डाल सकते हैं. मुश्किल परिस्थितियों में आप अक्सर अपनी टीम को उबारने वाले व्यक्ति होते थे. अपनी टीम के लिए खेल जीतने वाले व्यक्ति बनने की आपकी इच्छा जबरदस्त थी और मैंने इससे बहुत कुछ सीखा. 

कोहली का कहना है कि डिविलियर्स ने उन्हें अपनी उपलब्धियों से संतुष्ट ना होने के महत्व के बारे में सिखाया. उन्होंने कहा- 

मुझे याद है कि मैंने आपसे सीखा था कि पिछले चार मैचों में आपने जो कुछ भी किया है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. ये इस बारे में है कि आप आज के मैच को कैसे देखते हैं. यह हमेशा सकारात्मक रहने, हमेशा खेल को आगे बढ़ाने और काम पूरा करने का तरीका खोजने के बारे में है. आप हमेशा टीम की जरूरतों के साथ पूरी तरह से तालमेल बैठाते थे. यही वजह है कि जब हम इंटरनेशनल क्रिकेट में विरोधी टीमों में होते थे तो आपके लिए योजना बनाना सबसे मुश्किल होता था. 

कोहली ने 2015 में नई दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच की यादें भी ताजा कीं, जिसमें साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने मैच ड्रॉ कराने के लिए पूरी जान लगा दी थी. उन्‍होंने कहा- 

हर कोई आपके आक्रामक शॉट को याद करता है, लेकिन आप परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं. 2015 में दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच को ही लें, जब आपने 297 गेंदों का सामना किया और टेस्ट मैच बचाने की कोशिश में 43 रन बनाए. किसी समय आपके मन में ये विचार आया होगा कि मैंने 200 गेंदों का सामना किया है तो मुझे बाउंड्री लगानी चाहिए, लेकिन एक बार जब आपने खुद को उस स्थिति में डाल लिया जिसकी जरूरत थी तो आप बस आगे बढ़ते रहे. 

उन्होंने आगे कहा-  

ये सब आपकी क्षमता पर विश्वास पर निर्भर करता है. यह सिर्फ अंधाधुंध शॉट के बारे में नहीं था. आपके पास गेंद को बचाने की क्षमता थी और उस डिफेंस पर आपको भरोसा था. साउथ अफ्रीका की जरूरत के अनुसार इस तरह खेलना, आपके टीम खिलाड़ी होने का एक बेहतरीन उदाहरण है. 

 

ये भी पढ़ें- 

 

पाकिस्‍तान के ड्रेसिंग रूम में भारत को लेकर बात करने पर लगा बैन! विराट कोहली वाली पोस्‍ट पर फखर जमां को नोटिस मिलने के बाद कप्‍तान का सनसनीखेज खुलासा

साउथ अफ्रीका के इस स्‍टार को 23 करोड़ रुपये देगी सनराइजर्स हैदराबाद! आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले टॉप 3 रिटेंशन को लेकर बड़ा खुलासा

IPL 2025 में क्या अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे एमएस धोनी? जानें CSK के साथ कब होगी मीटिंग, फ्रेंचाइज ने दी अब तक की सबसे अहम जानकारी

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share