नोमान अली ने 38 की उम्र में रचा इतिहास, टेस्‍ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले बने पहले पाकिस्‍तानी स्पिनर, मुल्‍तान में ताश के पत्तों की तर‍ह ढही वेस्‍टइंडीज

पाकिस्‍तान के स्‍टार स्पिनर नोमान अली ने 38 की उम्र में इतिहास रच दिया है. वो टेस्‍ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पाकिस्‍तान के पहले स्पिनर बन गए हैं.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

नोमान अली

Story Highlights:

नोमान अली ने वेस्‍टइंडीज के दूसरे टेस्‍ट में ली हैट्रिक

टेस्‍ट में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बने.

पाकिस्‍तान के स्‍टार स्पिनर नोमान अली ने 38 की उम्र में इतिहास रच दिया है. वो टेस्‍ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पाकिस्‍तान के पहले स्पिनर बन गए हैं. जबकि इस फॉर्मेट में  हैट्रिक लेने वाले वो ओवरऑल 5वें पाकिस्‍तानी गेंदबाज बन गए हैं. नोमान ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन ही कमाल कर दिया. मुल्‍तान में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्‍ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्‍टइंडीज टीम ने पाकिस्‍तान अटैक के सामने अपने घुटने टेक दिए. कैरेबियाई टीम पहले दिन के पहले सेशन में ही ताश के पत्तों की तर‍ह ढह गई. नोमान के कहर के आगे विंडीज टीम ने अपने 8 विकेट 54 रन के स्‍कोर पर भी गंवा दिए. 

टेस्‍ट क्रिकेट में पाकिस्‍तान के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज वसीम अकरम थे,जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी.इसके बाद उन्होंने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ एक और हैट्रिक ली.इसके कुछ महीने बाद 2000 में अब्दुल रज्जाक ने भी श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली.200
2 में मोहम्मद सामी ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली. इसके करीब दो दशक बाद नसीम शाह ने 2020 में रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी. 

 

दूसरे टेस्ट के पहले दिन पहली गेंद से ही स्पिनरों को मदद मिली.नोमान को पारी के आठवें ओवर में तेज गेंदबाज काशिफ अली की जगह लाया गया.12वें ओवर में उन्होंने जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच और केविन सिंक्लेयर के विकेट चटकाए और  उपलब्धि हासिल की.​​वह मुल्तान में टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं. बाबर आजम ने दूसरी स्लिप में ग्रीव्स का कैच किया. इमलाच नोमान की गेंद को समझ नहीं पाए और स्वीप करने की कोशिश में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.नोमान का हैट्रिक विकेट सिंक्लेयर थे.उन्हें भी बाबर ने दूसरी स्लिप में कैच किया. दो मैचों की इस सीरीज में पाकिस्‍तान टीम आगे हैं. पहला टेस्‍ट पाकिस्‍तान ने 127 रन से जीता था. पहले टेस्‍ट में नोमान ने फाइफर समेत कुल छह विकेट लिए थे. 

ये भी पढ़ें :- 

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान, 31 साल के अनकैप्‍ड लाहिरू और दिनुशा स्‍कवॉड में शामिल

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया के सेलेक्‍शन में अजीत अगरकर ने कर दी बड़ी गलती? हरभजन सिंह ने कही बड़ी बात

ILT20: भारत में जन्‍में ओपनर ने 55 रन ठोक नाइट राइडर्स को दिलाई धमाकेदार जीत, MI ने गंवाया तीसरा मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share