ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान, 31 साल के अनकैप्‍ड लाहिरू और दिनुशा स्‍कवॉड में शामिल

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए श्रीलंका की  टीम का ऐलान, 31 साल के अनकैप्‍ड लाहिरू और दिनुशा स्‍कवॉड में शामिल
लाहिरू उदारा

Story Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घर में दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी श्रीलंकाई टीम.

दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान.

श्रीलंका ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 29 जनवरी से शुरू हो रही दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया है. 24 साल के अनकैप्‍ड बॉलिंग ऑलराउंडर सोनल दिनुशा और 31 साल के टेस्‍ट अनकैप्‍ड ओपनर लाहिरू उदारा को भी स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया है.  लाहिरू 
ने साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. उन्‍हें श्रीलंका के लिए एक टी20 मैच खेलने का मौका मिला था. उदारा को  पथुम निसांका के कवर के तौर पर देखा जा रहा है, जो 11 जनवरी को ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में बल्लेबाजी करते समय कमर में खिंचाव के बाद पहले टेस्ट के लिए फिट होने की कोशिश कर रहे हैं.  

शानदार प्रदर्शन का इनाम


दिनुशा को उनके हालिया फॉर्म और  घरेलू रिकॉर्ड को देखते हुए स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया है. पिछले कुछ सप्‍ताह  से कोलंबो क्रिकेट क्लब के लिए उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है.पिछले महीने उन्होंने दो फर्स्‍ट क्‍लास शतक लगाए थे.  

वहीं उदारा की लंबे इंतजार के बाद श्रीलंका की टीम में वापसी हुई है. घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वो टीम में जगह नहीं बना पा रहे थे. उन्‍होंने श्रीलंका के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला है. उन्होंने 97 फर्स्‍ट क्‍लास  मैच खेले हैं.वे अपनी पिछली पांच पारियों में 142 और 65 रन बनाने के साथ ही अच्छी फॉर्म के कारण भी टीम में शामिल हैं. 

ऑस्‍ट्रेलिया टेस्‍ट सीरीज के लिए श्रीलंका का स्‍क्‍वॉड: 

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया के सेलेक्‍शन में अजीत अगरकर ने कर दी बड़ी गलती? हरभजन सिंह ने कही बड़ी बात

ILT20: भारत में जन्‍में ओपनर ने 55 रन ठोक नाइट राइडर्स को दिलाई धमाकेदार जीत, MI ने गंवाया तीसरा मैच

IND vs ENG: इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले T20I के प्‍लेयर ऑफ मैच रहे भाारतीय गेंदबाज ने सभी प्‍लेयर्स को दी ये टूर्नामेंट खेलने की सलाह, कहा- ये IPL...