पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए साउद शकील को उपकप्तान बनाया गया हैं. जहां तेज गेंदबाज नसीम शाह की 13 महीने बाद पाकिस्तान टेस्ट स्क्वॉड में वापसी हुई है. वहीं इमाम उल हक समेत कुल पांच खिलाड़ी बाहर गए हैं, जिसमें से दो खिलाड़ी चोटिल हैं.
ADVERTISEMENT
तीन प्लेयर्स को डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है. बल्लेबाज कामरान गुलाम, मोहम्मद हुरैरा और तेज गेंदबाज मोहम्मद अली को स्क्वॉड में शामिल किया गया हैं. साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली टीम से इमाम उल हक, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, नोमान अली और साजिद खान बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड में जगह बनाने में असफल रहे, जबकि हसन अली मोहम्मद वसीम चोटिल हैं. स्क्वॉड में आमिर जमाल को भी शामिल किया गया, मगर उनका चयन फिटनेस के आधार पर होगा.
पाकिस्तान का शेड्यूल
पाकिस्तान स्क्वॉड का कैंप रावलपिंडी में 11 अगस्त से शुरू होगा, जबकि बांग्लादेश की टीम 17 अगस्त को इस्लामाबाद पहुंचेगी. दो टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. सीरीज का पहला मुकाबला 21 से 25 अगस्त के बीच रावलपिंडी और दूसरा मैच में 30 अगस्त से तीन सितंबर के बीच कराची में खेला जाएगा.
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल (फिटनेस के अधीन), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) ), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन शाह अफरीदी
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT