Paris Olympics: नीरज चोपड़ा गोल्‍ड जीते तो ऋषभ पंत देंगे 100089 रुपये! भारतीय विकेटकीपर का पोस्‍ट हुआ वायरल

Paris Olympics: नीरज चोपड़ा गोल्‍ड जीते तो ऋषभ पंत देंगे 100089 रुपये! भारतीय विकेटकीपर का पोस्‍ट हुआ वायरल
नीरज चोपड़ा जैवलिन के फाइनल में पहुंच गए हैं

Story Highlights:

नीरज चोपड़ा को लेकर ऋषभ पंत का अजीब पोस्‍ट

नीरज चोपड़ा के फाइनल में पहुंचने के बाद पंत किया पोस्‍ट

नीरज चोपड़ा पेरिस ओलिंपिक में भारत के गोल्‍ड मेडल की सबसे बड़ी उम्‍मीद है. डिफेंडिंग चैंपियन नीरज ने 89.34 मीटर का थ्रो करके जैवलिन फाइनलल के लिए क्‍वालीफाई कर लिया. उन्‍होंने क्‍वालीफिकेशन राउंड में एक ही थ्रो से फाइनल में जगह बना ली. नीरज 8 अगस्‍त को मैदान पर उतरेंगे, जहां उनकी नजर अपने दूसरे ओलिंपिक गोल्‍ड पर होगी.

इसी बीच भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के सोशल मीडिया अकाउंट से नीरज के गोल्‍ड को लेकर एक अजीब ऑफर पोस्ट किया गया. जिसे देख फैंस भी हैरान हैं. जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनका अकाउंट हैक हो गया है. पोस्‍ट में लिखा गया-

यदि नीरज पेरिस ओलिंपिक में गोल्‍ड जीतते हैं तो मैंच 100089 रुपये उनकी लकी विनर को दूंगा, जो सबसे ज्‍यादा ट्वीट को लाइक और कमेंट करता है. और और बाकी टॉप 10 लोग,  जो अटेंशन करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें फ्लाइट का टिकट मिलेगा. आइए मेरे भाई के लिए भारत और पूरी दुनिया से सपोर्ट हासिल करें.

 

भारत ने पेरिस ओलिंपिक में तीन ब्रॉन्‍ज मेडल जीत लिए हैं. मनु भाकर ने वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल इवेंट में भारत की झोली में इस ओलिंपिक का पहला मेडल डाला था. इसके बाद उन्‍होंने सरबजोत सिंह के साथ मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट में मेडल जीता. स्‍वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत को तीसरा ब्रॉन्‍ज दिलाया. वहीं रेसलिंग में भी विनेश फोगाट ने भारत का मेडल पक्‍का कर दिया है. वो 50 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में पहुंच गई हैं.

 


श्रीलंका दौरे पर बिजी ऋषभ पंत

 

ऋषभ पंत इस वक्‍त श्रीलंका  दौरे पर बिजी हैं. मगर अपने बिजी शेड्यूल के बीच भी वो ओलिंपिक में भारतीय प्‍लेयर्स के प्रदर्शन पर नजर रखे हुए हैं और उनका सपोर्ट कर रहे हैं. पंत को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अभी तक मौका नहीं मिला. भारत को दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में आखिरी मैच में प्‍लेइंग इलेवन में उनकी वापसी हो सकती है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'गोल्‍ड लाना है', विनेश फोगाट ने फाइनल में पहुंचते ही मां से वीडियो कॉल पर की बात, हजारों दर्शकों के सामने किया वादा, भारतीय रेसलर का इमोशनल Video वायरल

Paris Olympic, Hockey : हॉकी में टूटी 44 साल की गोल्डन आस, कांटे की टक्कर में जर्मनी ने 3-2 से हराया, भारत अब स्पेन से खेलेगा ब्रांज की बाजी

Paris Olympics: पीआर श्रीजेश इस देश के गोलकीपर को मानते हैं अपना फरिश्ता, 'हार के बाद मुझे एक कोने में अकेला छोड़ दिया जाता था'