बल्लेबाजों- गेंदबाजों के दम पर नहीं जीत पा रहा पाकिस्तान तो अब पिच को बदलने की कर रहा है तैयारी, 16 साल तक बोर्ड से जुड़े रहे शख्स को हटाया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया से नए पिच क्यूरेटर को हायर किया है. उन्होंने 16 साल से ज्यादा समय तक पीसीबी के साथ रहने वाले जाहिद को रिप्लेस कर दिया है. टोनी पिचों की तैयारी देखेंगे.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम की पिच

पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम की पिच

Story Highlights:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिच को लेकर अहम बदलाव किया हैपीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया ने नए पिच क्यूरेटर को हायर किया है

पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. गेंदबाज और बल्लेबाज के बलबूते पाकिस्तान की टीम जीत नहीं पा रही है. ऐसे में पीसीबी ने अब पिच को ही बदलने का फैसला कर लिया है. पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के टोनी हेमिंग को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया हेड क्यूरेटर बनाया है. टोनी को 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर रखा गया है. टोनी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए पिच की तैयारी पर नजर रखेंगे. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबले के दौरान उनका पूरा फोकस पिच पर रहेगा. इसके अलावा वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी तैयारी करेंगे.

 

टोनी के मिली नई जिम्मेदारी


हेमिंग ने यहां जाहिद को हेड क्यूरेटर के तौर पर रिप्लेस किया है. जाहिद साल 2004 से लेकर 2020 तक चीफ क्यूरेटर थे. ऐसे में पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने ही उन्हें साल 2021 में दोबारा नौकरी दी थी. बता दें कि टोनी ने ऑस्ट्रेलिया के कई मैदानों पर भी काम किया है. इसमें मेलबर्न, पर्थ, होबार्ट शामिल है. टोनी यूएई के भी हेड क्यूरेटर रह चुके हैं. उन्होंने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच को तैयार करवाया था.

 

बता दें कि पाकिस्तान की टीम फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल में सबसे आखिर में है. ऐसे में टीम को हर हाल में घर पर मैच जीतने होंगे. अगर ऐसा हुआ तो वो फाइनल में जगह बना सकते हैं. हालांकि पाकिस्तान की पिचें ज्यादातर बल्लेबाजों का साथ देती है. ऐसे में मेन इन ग्रीन होम कंडीशन का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहती है.

 

बता दें कि न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टाइरिस भी पिच को लेकर अपना बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साथ आपको घर पर सभी मैच जीतने चाहिए जिससे आप फाइनल में पहुंच सकते हैं. जब आप पाकिस्तान क्रिकेट की बात करते हैं तब आपको स्टाइलिश बल्लेबाज याद आते हैं. वहीं वो गेंदबाज भी दिमाग में रहते हैं जिनके पास तगड़ा पेस है. ऐसे में आपको इससे कम समय के लिए सफलता मिल सकती है. लेकिन आपको ये ऑलराउंड सफलता नहीं दिलाएगा. यहां तेज गेंदबाज आपके लिए खेल पलट सकते हैं. पाकिस्तान के पास काफी गहराई है.

 

वहीं पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने भी रावलपिंडी की पिच को लेकर साल 2022 में बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में हम पिचों को लेकर अंधेरे में रहते हैं. ये हमारे लिए शर्म की बात हैय खासकर तब जब एक क्रिकेटर चेयरमैन होता है. यहां ड्रॉप इन पिच होनी चाहिए. 
 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: राहुल द्रविड़ की कोचिंग स्‍टाफ का स्‍टार मेंबर बनेगा एनसीए का अगला हेड, वर्ल्‍ड चैंपियन कोच लेगा वीवीएस लक्ष्‍मण की जगह

रोहित शर्मा ने मानी हेड कोच गौतम गंभीर की बात, लंबी छुट्टियों से जल्‍दी लौटेंगे हिटमैन, श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज!

India vs Pakistan मैच से पहले कप्‍तान हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, कहा- 'मेरे लिए ये बात मायने रखती है कि...'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share