पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला इस सीरीज का फाइनल है. दरअसल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने पारी और 47 रन से जीता था, जबकि दूसरा टेस्ट पाकिस्तान ने 152 रन से जीता. अब तीसरे मुकाबले में सीरीज की विजेता का फैसला हो सकता है.
ADVERTISEMENT
सीरीज के आखिरी टेस्ट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. चयनकर्ताओं ने मुल्तान में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करने वाली पाकिस्तान की विनिंग टीम में कोई छेड़छाड़ नहीं की और तीसरे टेस्ट के लिए भी उसे ही बरकरार रखा है.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, आमिर जमाल, साजिद खान, नोमान अली, जाहिद महमूद
शान मसूद की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम की नजर साढ़े तीन साल से भी ज्यादा समय के बाद घरेलू मैदान पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर है. पाकिस्तान ने घर पर पिछली टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी. उन्होंने बाबर आजम की कप्तानी में 2-0 से सीरीज जीती थी.
स्पिनरों का रोल होगा अहम
टीम के चयन से ये तो साफ हो गया है कि रावलपिंडी की पिच भी स्पिन के अनुकूल है. पाकिस्तान की टीम में केवल एक तेज गेंदबाज आमिर जमाल है. वहीं पाकिस्तान ने नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद के साथ-साथ पार्ट-टाइम स्पिनर आगा सलमान, साइम अयूब और सऊद शकील पर भरोसा बनाए रखा है. नोमान और साजिद ने पिछले मैच में सभी 20 विकेट लिए थे.
इंग्लैंड ने भी आखिरी टेस्ट के लिए लेग स्पिनर रेहान अहमद को प्लेइंग इलेवन में चुना है. यानी इंग्लैंड के पास अब अहमद के अलावा जैक लीच और शोएब बशीर तीन स्पिनर हैं. वहीं तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को भी फिर से शामिल किया है.
ये भी पढे़ं
- बड़ी खबर : शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात में शामिल हुआ RCB का धुरंधर, अब IPL 2025 सीजन में निभाएगा ये अहम जिम्मेदारी
- Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत क्या पुणे टेस्ट खेलेंगे? कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में सबकुछ क्लीयर कर दिया
- केएल राहुल पर सवाल पूछा तो भड़क गए गौतम गंभीर, कहा- सोशल मीडिया प्लेइंग XI तय नहीं करती, उसने कानपुर की पिच पर...