Pakistan Team Squad: पाकिस्‍तान ने 17 सदस्‍यीय टीम का किया ऐलान, इस दिग्गज के हाथों में सौंपी कमान, जानें पूरा शेड्यूल

Pakistan Team Squad: पाकिस्‍तान की टीम मई में इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके लिए पाकिस्‍तान टीम का ऐलान हो गया है. 

Profile

किरण सिंह

इंग्‍लैंड दौरे के लिए पाकिस्‍तानी टीम का ऐलान

इंग्‍लैंड दौरे के लिए पाकिस्‍तानी टीम का ऐलान

Highlights:

Pakistan Team Squad: पाकिस्‍तान की 17 सदस्‍यीय टीम का ऐलान

Pakistan Team Squad: इंग्‍लैंड के खिलाफ 6 व्‍हाइट बॉल मैच खेलेगी पाकिस्‍तानी टीम

पाकिस्‍तान ने ऐतिहासिक इंग्‍लैंड दौरे के लिए बुधवार को अपनी 17 सदस्‍यीय टीम का ऐलान कर दिया. टीम की कमान अनुभवी दिग्‍गज खिलाड़ी निदा डार को सौंपी गई है. इंग्‍लैंड की टीम पांच मई को इंग्‍लैंड के ऐतिहासिक दौरे के लिए रवाना होगी. पाकिस्‍तान का 2016 के बाद इंग्‍लैंड का ये पहला दौरा है. निदा डार की अगुआई में पाकिस्‍तानी टीम मेजबान के साथ 11 से 17 मई के बीच तीन टी20 और 23 से 29 मई के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. 

 

वनडे सीरीज आईसीसी विमंस चैंपयिनशिप 2022-2025 का हिस्‍सा है. मौजूदा सायकिल में पाकिस्‍तान की ये 8वीं और आखिरी सीरीज होगी. 10 टीमों की आईसीसी विमंस चैंपियनशिप में पाकिस्‍तान की टीम 16 पॉइंट के साथ 5वें स्‍थान पर है. भारत समेत चैंपियनशिप की टॉप 5 टीमें आईसीसी विमंस क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2025 के लिए सीधे क्‍वालीफाई करेगी. 

 

दो वार्मअप मैच भी खेलेगी पाकिस्‍तानी टीम


तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के अलावा पाकिस्‍तान की टीम 9 और 21 मई को ईसीबी डवलपमेंट इलेवन के खिलाफ दो वार्म अप मैच भी खेलेगी. टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में एक-एक वॉर्मअप मैच खेलेगी.

 

 

 

पाकिस्तान विमेंस टीम- 

 

निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, आयशा जफर, डियाना बैग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नजीहा अल्वी, नशरा संधू, नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सदफ शम्‍श, सादिया इकबाल, सिद्रा अमीन, तूबा हसन, उम्म–ए हानी, और वहीदा अख्तर

 

 

 

दिनमैचजगह
9 मईटी20 वार्म अप मैचअप्‍टनस्‍टील ग्राउंड
11 मईपहला टी20 मैचबर्मिंघम
17 मईदूसरा टी20 मैचनॉर्थम्प्टन
19 मईतीसरा टी20 मैचलीड्स
21 मईवनडे वार्म अप मैचनॉर्थम्प्टन
22 मईपहला वनडे मैचडर्बी
26 मईदूसरा वनडे मैचटॉन्‍टन
29 मईतीसरा वनडे मैचचेम्सफॉर्ड

 

ये भी पढ़ें :- 
IND vs PAK, T20 World Cup 2024: 20 ट्रक और 1600 किलोमीटर का सफर करके न्यूयॉर्क पहुंची भारत-पाकिस्तान मैच की पिच, ऑस्ट्रेलिया से जुड़ा खास कनेक्शन आया सामने

केएल राहुल ने ऋषभ पंत को किया रिप्‍लेस, भारत की वर्ल्‍ड कप टीम के ऐलान के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान को लगा झटका

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज से आई अच्छी खबर, मैच में इस आफत से मिला छुटकारा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share