पाकिस्तान ने ऐतिहासिक इंग्लैंड दौरे के लिए बुधवार को अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. टीम की कमान अनुभवी दिग्गज खिलाड़ी निदा डार को सौंपी गई है. इंग्लैंड की टीम पांच मई को इंग्लैंड के ऐतिहासिक दौरे के लिए रवाना होगी. पाकिस्तान का 2016 के बाद इंग्लैंड का ये पहला दौरा है. निदा डार की अगुआई में पाकिस्तानी टीम मेजबान के साथ 11 से 17 मई के बीच तीन टी20 और 23 से 29 मई के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.
ADVERTISEMENT
वनडे सीरीज आईसीसी विमंस चैंपयिनशिप 2022-2025 का हिस्सा है. मौजूदा सायकिल में पाकिस्तान की ये 8वीं और आखिरी सीरीज होगी. 10 टीमों की आईसीसी विमंस चैंपियनशिप में पाकिस्तान की टीम 16 पॉइंट के साथ 5वें स्थान पर है. भारत समेत चैंपियनशिप की टॉप 5 टीमें आईसीसी विमंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए सीधे क्वालीफाई करेगी.
दो वार्मअप मैच भी खेलेगी पाकिस्तानी टीम
तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के अलावा पाकिस्तान की टीम 9 और 21 मई को ईसीबी डवलपमेंट इलेवन के खिलाफ दो वार्म अप मैच भी खेलेगी. टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में एक-एक वॉर्मअप मैच खेलेगी.
पाकिस्तान विमेंस टीम-
निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, आयशा जफर, डियाना बैग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नजीहा अल्वी, नशरा संधू, नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सदफ शम्श, सादिया इकबाल, सिद्रा अमीन, तूबा हसन, उम्म–ए हानी, और वहीदा अख्तर
दिन | मैच | जगह |
9 मई | टी20 वार्म अप मैच | अप्टनस्टील ग्राउंड |
11 मई | पहला टी20 मैच | बर्मिंघम |
17 मई | दूसरा टी20 मैच | नॉर्थम्प्टन |
19 मई | तीसरा टी20 मैच | लीड्स |
21 मई | वनडे वार्म अप मैच | नॉर्थम्प्टन |
22 मई | पहला वनडे मैच | डर्बी |
26 मई | दूसरा वनडे मैच | टॉन्टन |
29 मई | तीसरा वनडे मैच | चेम्सफॉर्ड |