मुंबई इंडियंस ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज को बनाया कोच, IPL 2025 से पहले लिया बड़ा फैसला!

पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के पास श्रीलंका के लसित मलिंगा के अलावा पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज टीए सेकर भी बॉलिंग कोच के रूप में हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

पारस म्हाम्ब्रे 2008 में भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने थे.

मुंबई इंडियंस 2020 के बाद से आईपीएल में जूझ रही है.

मुंबई इंडियंस 2020 में आईपीएल खिताब जीतने के बाद से संघर्ष कर रही है. पिछले सीजन में तो टीम प्लेऑफ में भी नहीं जा सकी थी और फिसड्डी टीमों में रही. आईपीएल 2025 से पहले यह फ्रेंचाइज कोचिंग स्टाफ में बदलाव कर सकती है. कहा जा रहा है कि भारतीय टीम के बॉलिंग कोच रहे पारस म्हाम्ब्रे मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच बन सकते हैं. वे लसित मलिंगा के साथ काम करेंगे. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. हालांकि अभी तक मुंबई इंडियंस की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. म्हाम्ब्रे भारत की 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया से हट गए थे.

मुंबई इंडियंस के पास मलिंगा के अलावा पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज टीए सेकर भी बॉलिंग कोच के रूप में हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि म्हाम्ब्रे अगले सीजन से पहले मुंबई फ्रेंचाइज का हिस्सा बन जाएंगे. वे पहले भी इस फ्रेंचाइज के साथ रह चुके हैं. 2008 में ही वे इसका हिस्सा बन गए थे. राहुल द्रविड़ के भारतीय अंडर 19 और इंडिया ए टीम का कोच बनने के बाद म्हाम्ब्रे उस सेटअप में शामिल हो गए थे. बाद में उन्होंने 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम की कोचिंग संभाली. 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद जब द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच बने तो म्हाम्ब्रे उनके साथ बॉलिंग कोच के रूप में गए. 

म्हाम्ब्रे का कैसा रहा है करियर

 

म्हाम्ब्रे ने घरेलू क्रिकेट मुंबई के लिए खेला. 2002 में वे इस टीम के कप्तान भी रहे. उनके नाम 91 फर्स्ट क्लास मैच हैं जिनमें 17 विकेट चटकाए. उन्होंने भारत के दो टेस्ट और तीन वनडे खेले. इनमें कुल पांच विकेट उन्हें मिले. 1996 से 1998 के दौरान उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी. 2005-06 से वे बतौर कोच काम करने लगे. सबसे पहले उन्होने बंगाल टीम के साथ जिम्मेदारी संभाली. उनके कोच रहते बंगाल ने रणजी ट्रॉफी फाइनल खेला था. बाद में म्हाम्ब्रे बड़ौदा, महाराष्ट्र और विदर्भ के कोच भी रहे.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ और भारत के बैटिंग कोच रहे विक्रम राठौड़ राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ से जुड़ गए. फील्डिंग कोच टी दिलीप हालांकि टीम इंडिया के साथ बरकरार हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share