जय शाह कुछ महीने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का चेयरमैन चुना गया. वो एक दिसंबर को चेयरमैन की कुर्सी संभालेंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह के आईसीसी चेयरमैन की कुर्सी संभालने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जय शाह को सलाह दी है.
ADVERTISEMENT
नकवी ने देर रात गद्दाफी स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी और हाइब्रिड मॉडल को लेकर बात की. उन्होंने इस पर जोर देकर कहा है कि बोर्ड इस बात पर स्पष्ट है कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर कोई भी फैसला समानता के आधार पर लिया जाना चाहिए. 29 नवंबर को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आखिरी फैसला लेगी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नकवी से जय शाह के आईसीसी चेयरमैन की कुर्सी संभालने पर पाकिस्तान के लिए खतरे को लेकर सवाल पूछा गया. उनसे पूछा गया कि जय शाह के आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने के बाद क्या पाकिस्तान के लिए कोई खतरे की बात तो नहीं है. इस सवाल का जवाब देते हुए नकवी ने कहा-
मुझे पूरी उम्मीद है कि जब वो बीसीसीआई से आईसीसी में जाएंगे तो वो आईसीसी और इंटरनेशनल क्रिकेट के फायदे को देखेंगे और देखना चाहिए. चाहे वो कोई भी शख्स हो, जब वो बड़ी पोजीशन पर होता है, तो उस अपनी पोजीशन को देखकर फैसले लेने चाहिए.
36 साल के जय शाह पदभार संभालने के साथ आईसीसी इतिहास के सबसे कम उम्र में चेयरमैन बन जाएंगे. वो जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर के बाद ICC का नेतृत्व करने वाले पांचवें भारतीय होंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी पर क्या बोले नकवी?
नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चैंपियंस ट्रॉफी पर बात करते हुए कहा पाकिस्तान से वादा किया है कि वो वही करेंगे जो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा होगा. उन्होंने बताया कि वो लगातार आईसीसी चेयरमैन के संपर्क में हैं और उनकी टीम उनसे लगातार बात कर रही है. उन्होंने अपने रुख को स्पष्ट करते हुए कहा कि ये स्वीकार नहीं है कि पाकिस्तान टीम भारत में क्रिकेट खेलें और वे यहां क्रिकेट न खेलें. उन्होंने कहा कि जो भी होगा वो समानता के आधार पर होगा.
ये भी पढ़ें: