'सचिन तेंदुलकर की तरह वैभव सूर्यवंशी का भी चयन टीम इंडिया में छोटी उम्र में हो', फ्रेंचाइज के डायरेक्टर की डिमांड

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच जुबिन भरूचा ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने जैसे छोटी उम्र में टीम इंडिया में एंट्री की थी. इसी तरह वैभव सूर्यवंशी को खिलाना चाहिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बैटिंग के दौरान वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ने बड़ी बात कही है

उन्होंने कहा है कि सचिन की तरह वैभव को जल्दी टीम इंडिया में खिलाया जाना चाहिए

वैभव सूर्यवंशी छोटी उम्र में कमाल दिखा रहे हैं. पहले आईपीएल और अब अंडर 19 टीम के लिए सूर्यवंशी गदर मचा रहे हैं. इस बैटर ने मात्र 14 साल की उम्र में आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट लेकर टी20 इतिहास में सबसे छोटी उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया को राहत

लगातार रन बना रहे हैं सूर्यवंशी

आईपीएल खत्म होने के बाद 14 साल का ये खिलाड़ी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी गया. अंडर 19 टीम के लिए उन्होंने खूब रन बनाए. इससे एक बात तो साफ हो चुकी है कि चाहे घरेलू मैदान हो या विदेशी जमीन, वैभव का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

जमीन पर है सूर्यवंशी का पांव

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, उसने इंग्लैंड में शतक ठोका और फिर ऑस्ट्रेलिया में भी शतक बनाया. आप देख चुके हैं कि वो टी20 में क्या कर चुका है. इतनी छोटी उम्र में ऐसा करना कमाल है. लेकिन सबसे कमाल की चीज ये है कि इतना सबकुछ होने के बावजूद भी उसके पैर जमीन पर हैं. ऐसा नहीं है कि उसने शतक बनाया और वो दुनिया में छा गया. कुछ नहीं बदला है.

सचिन की तरह टीम इंडिया में हो एंट्री

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स में डायरेक्टर ऑफ हाई परफॉर्मेंस जुबिन भरूचा ने कहा कि, सूर्यवंशी को सचिन तेंदुलकर की तरह बेहद छोटी उम्र में टीम इंडिया में एंट्री मिलनी चाहिए. वो ये सबकुछ जल्दी होना चाहिए. ये खिलाड़ी अलग लेवल का है. कम से कम उसे इंडिया ए दौरे पर तो भेजें. मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि जो ऑस्ट्रेलिया ए की टीम यहां खेल रही है, उनके खिलाफ सूर्यवंशी दोहरा शतक ठोक देता.

पृथ्वी शॉ ने जिस टीम के लिए सालों तक खेला, उसी के खिलाफ ठोका धमाकेदार शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share