भारतीय ओपनर्स ने 298 रन की पार्टनरशिप करके रचा इतिहास, 49 बाउंड्री लगाकर काटा बवाल , एक दोहरे शतक से चूका

अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास की ये संयुक्‍त दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

अभिषेक शर्मा

Highlights:

अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह के बीच 298 रन की पार्टनरशिप.

विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास की संयुक्‍त दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप.

अभिषेक और प्रभसिमरन ने मिलकर लगाए 49 चौके-छक्‍के.

भारतीय ओपनर्स ने 298 रन की पार्टनरशिप करके तहलका मचा दिया है.विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के कप्‍तान अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने बल्‍ले से तबाही मचा दी. सौराष्‍ट्र के खिलाफ पंजाब की ओपनिंग जोड़ी ने 298 रन की हाहाकारी पार्टनरशिप की. इसी के साथ इस जोड़ी ने इतिहास रच दिया है. इस टूर्नामेंट के इतिहास की ये संयुक्‍त दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है. इस जोड़ी ने मिलकर  कुल 49 बाउंड्री लगाई.विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में मंगलवार को सौराष्‍ट्र के खिलाफ पंजाब की टीम मैदान पर उतरी.

सौराष्‍ट्र ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. इसके बाद पंजाब की ओपनिंग जोड़ी ने जो घमासान मचाया, उसकी उम्‍मीद तो सौराष्‍ट्र ने भी नहीं की थी. अभिषेक और प्रभसिमरन ने सौराष्‍ट्र के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी.दोनों ने 187 गेंदों पर 298 रन की पार्टनरशिप की. हालांकि कप्‍तान अभिषेक अपने दोहरे शतक से चूक गए. उन्‍होंने 96 गेंदों में 170 रन और प्रभसिमरन ने 95 गेंदों में 125 रन बनाए. 

अभिषेक और प्रभसिमरन का धूम धड़ाका

पंजाब की ओपनिंग जोड़ी ने 31 ओवर तक धूम धड़ाका किया. पंजाब को पहला झटका प्रभसिमरन सिंह के रूप में लगा. 31वें ओवर की आखिरी गेंद पर प्रणव ने प्रभसिमरन का शिकार किया. वो 125 रन के स्‍कोर पर पवेलियन लौटे. अपनी तूफानी पारी में प्रभसिमरन ने 11 चौके और 8 छक्‍के लगाए. हालांकि उनके आउट होने के बाद कप्‍तान अभिषेक भी ज्‍यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए.  प्रणव के अगले ओवर की पहली गेंद पर 96 गेंदों में 170 रन बनाकर बाउट हो गए. उन्‍होंने अपनी पारी में 22 चौके और छक्‍के लगाए.

301 रन पर दो विकेट के गंवाने के बाद पंजाब की टीम ने इसके बाद अनमोल मल्‍होत्रा और सनवीर सिंह की शानदार पारी की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट पर 424 रन बनाए. प्रभसिमरन, अभिषेक के आउट होने के बाद  अनमोलप्रीत सिंह और नेहल जल्‍दी पवेलियन लौट गए. एक समय पंजाब के पांच विकेट 335 रन पर गिर गए थे. इसके बाद अनमोल और सनवीन ने  अटूट 89 रन की पार्टनरशिप की और टीम के स्‍कोर को 424 रन तक पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें

'बच्‍चे और महिलाएं देख रहे हैं, ऐसी सजा मिलनी चाहिए की पीढ़ियां याद रखें ', ट्रेविस हेड के सेलिब्रेशन पर फूटा भारतीय दिग्‍गज का गुस्‍सा

विराट कोहली के बिना बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्‍ट के लिए सिडनी पहुंची टीम इंडिया! एयरपोर्ट की तस्‍वीरें वायरल

मेलबर्न जीत के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में उठापटक, दो स्‍टार खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, हेड कोच ने सिडनी टेस्‍ट से पहले किया चौंकाने वाला खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share