पंजाब ने बीसीसीआई की अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी जीत ली. उसने कोलकाता में खेले गए खिताबी मुकाबले में गुजरात को 56 रन से मात दी. पंजाब की टीम ने ऑलराउंड खेल के दम पर यह कामयाबी हासिल की. ओपनर हरनूर सिंह (100) के शतक और कप्तान उदय सहारण (59) व रिदम सत्यवान (68) के अर्धशतकों के दम पर उसने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 317 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में गुजरात की टीम 47.1 ओवर में 261 रन पर सिमट गई. उसकी तरफ से कप्तान प्रियेश (63) और ओपनर आर्य देसाई (76) ने मुकाबला करने की कोशिश की लेकिन हार नसीब हुई. पंजाब की तरफ से बॉलिंग में आयुष गोयल और आर्यमन ढालीवाल ने कमाल किया और तीन-तीन विकेट चटकाए.
ADVERTISEMENT
पहले बैटिंग करते हुए पंजाब को कार्तिक शर्मा (39) और हरनूर सिंह ने जोरदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की. आर्य देसाई ने कार्तिक को आउट कर गुजरात को पहली कामयाबी दिलाई. इसके बाद हरनूर ने कप्तान उदय के साथ मिलकर टीम को बड़े स्कोर की राह पर डाल दिया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 132 रन की पार्टनरशिप हुई. तब लग रहा था कि पंजाब 350 के करीब चला जाएगा.
हरनूर का कमाल का शतक
लेकिन उदय और हरनूर दोनों नौ रन के अंतराल में आउट हो गए. कप्तान ने तीन चौकों व दो छक्कों से अर्धशतकीय पारी खेली तो 2022 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हरनूर ने 103 गेंद में 10 चौकों व दो छक्कों से 100 रन बनाए. इनके जाने के बाद रिदम ने धूम मचाई और 39 गेंद में पांच चौकों व तीन छक्कों से 68 रन कूटे और पंजाब को 317 तक पहुंचा दिया.
गुजरात को बल्लेबाजों ने किया निराश
गुजरात की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही. इससे पंजाब को मैच अपने नाम करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. आर्य ने छह चौकों व एक छक्के से 76 रन बनाए तो कप्तान प्रियेश ने छह चौके व दो छक्के लगाकर 63 रन बनाए लेकिन इनके अलावा बाकी बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे. इससे पंजाब ने 17 गेंद पहले गुजरात को ढेर कर दिया.
गुजरात के लिए 10 जनवरी दोहरा झटका लेकर आई. अंडर 23 ए ट्रॉफी के साथ ही उसे कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा. यहां पर तमिलनाडु ने उसे पराजित किया.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT