ILT20 : गुरबाज की फिफ्टी से जीती गल्फ जायंट्स, छह विकेट से शारजाह को दी मात

ILT20 में मोईन अली की कप्तानी वाली गल्फ जायंट्स ने शरजाह वॉरियर्स को 6 विकेट से हराकर तीसरी जीत दर्ज की. शरजाह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए, जबकि गल्फ के लिए ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने 36 गेंद में 50 रन की पारी खेली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rahmanullah Gurbaz

गल्फ जायंट्स के लिए एक शॉट खेलते रहमनुल्लाह गुरबाज

Story Highlights:

ILT20 : मोईन अली की कप्तानी वाली गल्फ ने दर्ज की तीसरी जीत

ILT20 : ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने 36 गेंद में 50 रन बनाए

ILT20 : इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएल टी20) में मोईन अली की कप्तानी वाली गल्फ जायंट्स ने जीत की हैट्रिक लगाई. शारजाह वॉरियर्ज की टीम ने पहले खेलते हुए 157 रन बनाए. इसके जवाब में गल्फ जायंट्स के लिए ओपनिंग करने आए रहमनुल्लाह गुरबाज ने दमदार फिफ्टी जड़ी, जिसकी बदौलत गल्फ जायंट्स ने 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल करते हुए छह विकेट से इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज कर ली.

शारजाह वॉरियर्ज ने कितने रन बनाए ?

दुबई के मैदान में खेले गए मुकाबले में शारजाह वॉरियर्ज की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. शारजाह के लिए सबसे अधिक 36-36 रन सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स और ड्वेन प्रिटोरियस ने बनाए, जिससे टीम ने छह विकेट पर 157 रन का स्कोर बनाया. शारजाह की ओर से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा तीन विकेट अयान अफजल खान ने और दो विकेट मार्क एडायर ने लिए.

रहमनुल्लाह गुरबाज ने दिलाई जीत

अफगानिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज गल्फ जायंट्स के लिए ओपनिंग करने आए. गुरबाज ने 36 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. वहीं कप्तान जेम्स विंस ने 28 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 35 रन जोड़े. इनके योगदान से गल्फ जायंट्स ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाकर छह विकेट से मुकाबला जीत लिया. अब गल्फ जायंट्स का अगला मैच टूर्नामेंट में चार में चार मैच जीत चुकी डेजर्ट वाइपर्स से 12 दिसंबर को होगा.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित- कोहली का हो सकता है डिमोशन, A+ कैटेगरी में शामिल हो सकते हैं गिल

कोहली या फिर रोहित? कौन है भारतीय टीम का धुरंधर और बाहुबली

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share