आईपीएल की तैयारी के चलते राजस्थान और विदर्भ के रणजी ट्रॉफी मैच को शिफ्ट कर दिया गया है. अब दोनों के बीच ये मुकाबला जयपुर के उस स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पछिले 13 साल से कोई फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला गया है. राजस्थान और विदर्भ की टीम 23 जनवरी को आमने सामने होगी, मगर अब ये मुकाबला जयपुर के प्रीमियर क्रिकेट ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में नहीं खेला जाएगा. इस मैच को शहर के बाहरी इलाके में स्थित केएल सैनी स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
मैच को शिफ्ट करने का फैसला भी ऐसे समय पर लिया गया, जब बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट के सबसे पुराने टूर्नामेंट पर जोर दे रहा है. जयपुर के मुख्य स्टेडियम में रणजी मैच का आयोजन नहीं किया गया है, क्योंकि इसे दो महीने बाद होने वाले आईपीएल के लिए तैयार किया जा रहा है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होगी.
13 साल बाद केएल सैनी में फर्स्ट क्लास मैच
केएल सैनी स्टेडियम करीब 13 साल बाद फर्स्ट क्लास मैच की मेजबानी करेगा. इससे पहले इस स्टेडियम पर फर्स्ट क्लास मैच दिसंबर 2012 में खेला गया था. सवाई मानसिंह स्टेडियम ने इस सीजन के पहले चरण में राजस्थान के सभी तीन घरेलू मैचों की मेजबानी की.इस मैदान ने हाल में विजय हजारे ट्रॉफी के सात ग्रुप-स्टेज मैचों की भी मेजबानी की, जिनमें से आखिरी मैच 5 जनवरी को खेला गया था. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के एक सीनियर अधिकारी ने बताया-
राजस्थान के घरेलू मैच को सवाई मानसिंह स्टेडियम से शिफ्ट करने का फैसला पिछले सप्ताह कई बार विचार-विमर्श के बाद औपचारिक रूप दिया गया था.
अधिकारी ने कहा-
राजस्थान गणतंत्र दिवस समारोह भी आमतौर पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाता है.चूंकि यह तारीख रणजी ट्रॉफी के इस दौर के आखिरी दिन से टकरा रही थी, इसलिए हम मैच को उदयपुर या जोधपुर में कराने की योजना बना रहे थे.
हालांकि गणतंत्र दिवस समारोह को पहली बार जयपुर से उदयपुर शिफ्ट करने के राजस्थान सरकार के कदम ने आरसीए को असमंजस में डाल दिया. अधिकारी ने कहा-
हमें पता चला कि गणतंत्र दिवस समारोह कुछ सप्ताह पहले ही जयपुर से उदयपुर शिफ्ट किया गया था.इसलिए हमने मैच को वापस सवाई मानसिंह स्टेडियम में शिफ्ट करने का फैसला किया, लेकिन तब तक आईपीएल के लिए तैयारी शुरू हो चुकी थी. हमारे पास मैच को केएल सैनी में कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था, क्योंकि सवाई मानसिंह स्टेडियम में घास काटने का काम शुरू हो गया था.
राहुल द्रविड़ का दौरा
पिच तैयार करने का काम बुधवार को तेज हो गया, जब राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को स्टेडियम का दौरा किया और परिस्थितियों का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने क्यूरेटर से बातचीत की. द्रविड़ ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि वे आईपीएल के शेड्यूल
के आधार पर स्टेडियम की नौ में से चार पिचें तैयार करेंगे. राजस्थान और करुण नायर से सजी विदर्भ दोनों टीमों ने बुधवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्थित राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एकेडमी में ट्रेनिंग की, जो केएल सैनी स्टेडियम से नौ किलोमीटर दूर है. मैच से ठीक पहले विदर्भ टीम के एक अधिकारी ने कहा-
हम मैच शिफ्ट होने पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते.मेजबान एसोसिएशन तय करता है कि टीम कहां ट्रेनिंग करेगी और मैच खेलेगी.जब तक हम ठीक से ट्रेनिंग कर रहे हैं, तब तक हमें कोई समस्या नहीं है.
ये भी पढ़ें :-