'फ्यूचर हार्दिक पंड्या' कहे जाने वाले जांबाज ने झटका 5 विकेट हॉल, RCB के कप्तान की टीम को 187 पर किया ढेर

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लीग स्टेज मुकाबले में महाराष्ट्र के ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए मध्य प्रदेश को बैकफुट पर धकेल दिया. इंदौर में खेले गए इस मैच में हंगरगेकर ने पांच विकेट हॉल लेकर रजत पाटीदार की कप्तानी वाली मध्य प्रदेश टीम को पहली पारी में सिर्फ 187 रन पर समेट दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rajvardhan Hangargekar

राजवर्धन हंगरगेकर

Story Highlights:

रणजी ट्रॉफी 2025-26 लीग स्टेज मुकाबला

राजवर्धन हंगरगेकर की घातक गेंदबाज़ी

Ranji Trophy : रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीज़न के लीग स्टेज मुकाबले में मध्य प्रदेश का सामना महाराष्ट्र से हुआ. महाराष्ट्र की ओर से खेलने वाले “फ्यूचर हार्दिक पंड्या” कहे जाने वाले राजवर्धन हंगरगेकर ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से कहर बरपा दिया. हंगरगेकर ने आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई वाली मध्य प्रदेश टीम के बल्लेबाज़ों को टिकने नहीं दिया. उन्होंने पांच विकेट हॉल लिया, जिसकी बदौलत मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 187 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में महाराष्ट्र ने दो विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए. फिलहाल महाराष्ट्र की टीम पहली पारी के आधार पर 135 रन पीछे है.

मध्य प्रदेश की टीम ने कितने रन बनाए ?


इंदौर के मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मध्य प्रदेश की शुरुआत बेहद खराब रही. हंगरगेकर ने नई रेड बॉल से शुरुआती पांच ओवरों में ही तीन विकेट अपने नाम कर लिए. इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश और आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (2 रन) को भी पवेलियन भेजा. मध्य प्रदेश की ओर से सबसे अधिक 29 रन शुभम दुबे ने बनाए, जबकि बाकी कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक नहीं सका. पूरी टीम 61 ओवर में 187 रन पर सिमट गई.

महाराष्ट्र ने पहले दिन कितने रन बनाए ?


महाराष्ट्र की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए हंगरगेकर ने शानदार स्पेल फेंका और 14 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट झटके. उनके अलावा जलज सक्सेना और अर्शिन कुलकर्णी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक महाराष्ट्र ने दो विकेट पर 52 रन बना लिए थे. पृथ्वी शॉ 14 रन बनाकर आउट हो चुके थे, जबकि कुलकर्णी 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

राजवर्धन हंगरगेकर का प्रदर्शन 

राजवर्धन हंगरगेकर की बात करें तो उन्होंने साल 2022 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. तेज़ गेंदबाज़ी के साथ-साथ वह निचले क्रम में बल्लेबाज़ी से भी उपयोगी योगदान देने में सक्षम हैं. हंगरगेकर अब तक छह फर्स्ट-क्लास मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं, जबकि बल्लेबाज़ी में उनके नाम 34 रन दर्ज हैं. इसके अलावा आईपीएल में चेन्नई और लखनऊ की टीम से खेल चुके हैं. 

क्या टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप को डिफेंड कर पाएगी, रवि शास्त्री ने दे दिया जवाब

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया को राहत, इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share