श्रेयस अय्यर और इशान किशन को बीसीसीआई का घरेलू क्रिकेट खेलने का आदेश नहीं मानना भारी पड़ा. दोनों स्टार क्रिकेटर्स को भारतीय बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया. श्रेयस पिछले साल बी कैटेगरी में थे और इशान सी कैटेगरी का हिस्सा थे. लेकिन अबकी बार दोनों का नाम बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर हो गया. इस कदम के सामने आने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को इस घटना से सबक लेने के लिए कहा. वहीं बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट जारी करते हुए खिलाड़ियों को फिर से याद दिलाया कि जब वे नेशनल ड्यूटी पर नहीं होंगे तब उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.
ADVERTISEMENT
रवि शास्त्री ने ट्वीट कर इशान किशन और श्रेयस अय्यर से कहा,
क्रिकेट के खेल में वापसी जज्बे को दिखाती है. सिर ऊंचा करो श्रेयस अय्यर और इशान किशन. पैर जमाओ, चुनौतियों का सामना करो और ज्यादा मजबूती से वापस आओ. आपका पिछला प्रदर्शन काबिलियत बताता है और मुझे कोई संदेह नहीं है कि आप एक बार फिर से राज करेंगे.
इशान कहने पर भी नहीं खेले रणजी ट्रॉफी
25 साल के इशान भारतीय टीम से अलग होने के बाद से झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी का एक भी मैच नहीं खेला. पहले वे छुट्टी पर रहे. इसके बाद बड़ौदा में हार्दिक पंड्या के साथ प्रैक्टिस करने लगे लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने के लिए नहीं गए. इस दौरान टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दो बार कहा कि घरेलू क्रिकेट खेलने पर ही इशान की टीम इंडिया में वापसी होगी. बादी में बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने भी साफ कहा कि सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा. लेकिन इशान ने ध्यान नहीं दिया. उनका जोर आईपीएल 2024 की तैयारी पर रहा.
अय्यर के साथ कहानी थोड़ी सी अलग रही. वह साउथ अफ्रीका दौरे से आने के बाद इंग्लैंड सीरीज से पहले मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेले थे. लेकिन दूसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद रणजी के लिए उपलब्ध नहीं हुए. हालांकि अब सेमीफाइनल के लिए उन्हें मुंबई रणजी टीम में चुना गया है.
ये भी पढ़ें