RCB में बड़ा बदलाव, माइक हेसन और संजय बांगर की हुई छुट्टी, नए कोच की तलाश में फ्रेंचाइज

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अगले सीजन के लिए अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है. टीम नए बैकरूम स्टाफ की तलाश में है और इसी को देखते हुए फ्रेंचाइज ने माइक हेसन और बैटिंग कोच संजय बांगर की छुट्टी कर दी है. आरसीबी की टीम अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में टीम अलग अलग नए कोच की तलाश में है. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि टीम गेंदबाजी कोच एडम ग्रिफिथ को अलग करेगी या नहीं.

 

गेंदबाजी कोच पर नहीं लिया गया अब तक फैसला


हेसन और बांगर का टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ खास कनेक्शन था. दोनों पिछले 5 सालों से अपनी पोजिशन संभाल रहे थे.  हालांकि अब तक फ्रेंचाइज को ये पता नहीं चल पाया है कि, कौन टीम को पहला खिताब जिताने में नए आइडिया देगा. टीम साल 2023 एडिशन के प्लेऑफ्स में भी जगह नहीं बना पाई थी. हालांकि इस कदम से फैंस को बड़ा झटका लगा है. वहीं ये भी अब तक साफ नहीं हो पाया है कि टीम भारतीय या फिर विदेशी कोच पर भरोसा करेगा.

 

वहीं दूसरी टीमों की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपनी कोचिंग में बड़ा बदलाव किया है. लखनऊ ने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर जस्टिन लैंगर को नया हेड कोच बनाया है. उन्होंने एंडी फ्लावर की जगह ली है. फ्लावर जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान रह चुके हैं. ऐसे में ये पूर्व खिलाड़ी दूसरी फ्रेंचाइजियों के साथ संपर्क में है.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs BAN : 113 रनों पर सिमटी महिला टीम इंडिया, बांग्लादेश ने पहली बार भारत के खिलाफ ODI में दर्ज की ऐतिहासिक जीत

भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाली बांग्लादेश की क्रिकेटर को पहले मैच में ही होना पड़ा अस्पताल में भर्ती, ये है वजह

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share