ILT20: 6, 4,4,6 ,6, RCB के धुरंधर ने आखिरी ओवर में तबाही मचा MI को दिलाई जीत, नाइट राइडर्स के खिलाफ 13 गेंदों में ठोक दिए नॉटआउट 38 रन

आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में वेस्‍टइंडीज के जिस ऑल राउंडर को मेगा ऑक्‍शन में 1.50 करोड़ की बेस प्राइस में खरीदा था, उसने इंटरनेशनल लीग टी20 में बल्‍ले से तबाही मचा दी.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

रोमारियो शेफर्ड

Highlights:

MI अमीरात ने अबु धाबी नाइट राइडर्स को 28 रन से हराया.

ILT20 2025 में अमीरात की तीसरी जीत.

रोमारियो शेफर्ड बने प्‍लेयर ऑफ द मैच.

आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में वेस्‍टइंडीज के जिस ऑल राउंडर को मेगा ऑक्‍शन में 1.50 करोड़ की बेस प्राइस में खरीदा था, उसने इंटरनेशनल लीग टी20 में बल्‍ले से तबाही मचा दी. लीग में  MI अमीरात की तरफ से खेलते हुए रोमारियो शेफर्ड ने पारी के आखिरी ओवर की आखिरी पांच गेंदों में लगातार पांच बाउंड्री लगाई. उन्‍होंने आखिरी ओवर में तीन छक्‍के और दो चौके लगाए. शेफर्ड ने 13 गेंदों में चौके छक्‍को की बारिश करके नॉटआउट 38 रन ठोके और अपनी टीम को अबु धाबी नाइट राइडर्स के खिलाफ 28 रन से जीत दिलाई.

उन्‍होंने इस मुकाबले में नाइट राइडर्स को 187 रन का टार्गेट भी हासिल करने नहीं दिया. शेफर्ड ने 14 रन पर दो विकेट लिए. वो प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. अमीरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए. कप्‍तान निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 49 रन और मोहम्‍मद वसीम ने 35 गेंदों में 38 रन बनाए. 

आखिरी 18 गेंदों में 60 रन

शेफर्ड और पूरन ने मिलकर नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. अमीरात ने आखिरी 18 गेंदों में कुल 60 रन जोड़े. पारी के आखिरी ओवर में तो शेफर्ड ने कोहराम दिया. आखिरी ओवर में अली खान की पहली गेंद पर अकील हुसैन ने सिंगल  लेकर शेफर्ड को स्‍ट्राइक दी. इसके बाद ओवर की दूसरी गेंद पर उन्‍होंने काउ कॉर्नर के ऊपर से छक्‍के के लिए भेज दिया. अगली दो गेंदों में उन्‍होंने दो चौके लगाए और आखिरी दो गेंदों में दो छक्‍के जड़े.

 

शेफर्ड का बल्‍ले के बाद गेंद से कमाल

अमीरात के दिए 187 रन के टार्गेट के जवाब में नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 158 रन ही बना पाई.नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्‍यादा 37 रन आंद्रे रसेल ने बनाए. अल्‍जारी जोसेफ ने 33 रन पर दो विकेट  और शेफर्ड ने 14 रन पर दो विकेट लिए. अमीरात की पांच  मैचों में ये तीसरी जीत है और छह पॉइंट के साथ वो पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर है. जबकि नाइट राइडर्स  की पांच मैचों में ये तीसरी हार है और वो चार पॉइंट के तीसरे नंबर पर है.
 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की तस्वीर आई नज़र, दो स्पिनर उतारेंगे सूर्या, इस खिलाड़ी को मिलेगा चांस, जानिए कौन-कौन खेलेगा!

IND vs ENG: हार्दिक पंड्या को T20I उपकप्तानी से हटा जाने पर सूर्यकुमार यादव क्या बोल गए! कहा- उसके साथ मेरा रिश्ता...

ऋषभ पंत को भारतीय T20I टीम में नहीं मिलेगी जगह? सूर्यकुमार यादव का धमाकेदार बयान, इस धुरंधर में जताया भरोसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share