'अब उसकी जगह नहीं बनती' टीम इंडिया के इस सलामी बल्लेबाज से निराश रिकी पोंटिंग, बताया विकल्प की तलाश जारी

पृथ्वी शॉ ने खराब फिटनेस और प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया में अपनी जगह खो दी है. रिकी पोंटिंग उनके प्रदर्शन को देखकर निराश हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली की ओर से उनके विकल्प की तलाश ही जा रही.

Profile

SportsTak

रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में

रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में

Highlights:

पृथ्वी शॉ इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं

पृथ्वी शॉ ने बतौर बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को निराश किया

पृथ्वी शॉ जब पहली बार मैदान पर आए थे तब उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से की जाती थी. डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक से उन्होंने सभी का दिल भी जीता था. लेकिन इसके बाद खराब फिटनेस और प्रदर्शन के कारण उन्होंने टीम में अपनी जगह खो दी. अब ऐसा लग रहा है कि पृथ्वी शॉ ने अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स से भी जगह खो दी है. फिलहाल, शॉ भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयार नहीं हैं और उनका क्रिकेट करियर खतरे में दिख रहा है. रिकी पोंटिंग उनके प्रदर्शन को देखकर काफी ज्यादा निराश हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली की ओर से उनके विकल्प की तलाश की जा रही.

 

पृथ्वी शॉ ने किया पोंटिंग को निराश

 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच के रूप में पृथ्वी शॉ के साथ काफी वक्त बिताया है. हालांकि उनके प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं होने से वह निराश हैं. पोंटिंग पृथ्वी शॉ को एक बेहतर खिलाड़ी नहीं बना पाने से निराश भी हैं. पोंटिंग ने क्रिकबज के साथ एक बातचीत में कहा,

 

मैं व्यक्तिगत खिलाड़ियों के बारे में बात करना पसंद नहीं करता, लेकिन पृथ्वी को अलग नहीं होना चाहिए. उसे हर टीम में होना चाहिए, अपने कौशल के कारण उसे अधिकांश टीमों में पहली पसंद होना चाहिए. उसे एक युवा खिलाड़ी के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. उसने अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाया है.

 

उन्होंने पृथ्वी शॉ पर बात करते हुए आगे कहा,

 

जैसा कि आप कहते हैं इस साल के आधे समय में अब डीसी टीम में उनकी जगह नहीं बनती. इसलिए एक कोच के तौर पर मेरे लिए यह निराशाजनक है कि मैं कुछ खिलाड़ियों को बेहतर नहीं बना पाया और उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करवा पाया. लेकिन कभी-कभी आप केवल इतना ही दे सकते हैं और कई बार कोशिश कर सकते हैं.

 

पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2024 के 8 मैचों में 24.7 औसत से सिर्फ 198 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक आया था. वैसे बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने रिकी पोंटिंग को हेड कोच के पद से हटा दिया है. पोंटिंग सात साल तक दिल्ली कैपिटल्स के कोच रहे, लेकिन दिल्ली की टीम इस दौरान खिताब नहीं जीत सकी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024 : भारत को करारा झटका, लक्ष्‍य सेन की बड़ी जीत को रिकॉर्ड से किया गया 'डिलीट', स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी को अब खेलना होगा एक्‍सट्रा मैच, जानें पूरा मामला

Paris Olympics 2024 : रोहन बोपन्‍ना-श्रीराम बालाजी पहले राउंड से बाहर, एक दिन में खत्‍म हुई टेनिस में भारत की चुनौती

IND vs SL : बारिश के चलते 8 ओवर के मैच में गरजा यशस्वी का बल्ला, भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्ज़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share