एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में चयन होने के बाद विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपना रौद्र रूप दिखाया. उन्होंने चौके छक्कों की बारिश करते हुए 48 गेंदों में 108 रन ठोक यूपी टी20 लीग 2025 में मेरठ मेवरिक्स को गोरखपुर लायंस पर छह विकेट से जीत दिला दी. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने गुरुवार को इकाना स्टेडियम में तूफानी शतक लगाकर एशिया कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है. मेरठ मेवरिक्स की ओर से खेलते हुए रिंकू ने सिर्फ़ 48 गेंदों पर सात चौके और आठ छक्कों की मदद से 225 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
बड़ी खबर: भारतीय स्पिनर ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से अचानक लिया संन्यास, मेंटल हेल्थ से जूझने के बाद बड़ा फैसला
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिंकू सिंह आठवें ओवर में उस वक्त क्रीज पर आए, जब मेवरिक्स 38/4 के स्कोर पर मुश्किल में थी. इसके बाद तो उन्होंने तबाही मच गई. उन्होंने लायंस के आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं और साहब युवराज (22) के साथ पांचवें विकेट के लिए 65 गेंदों पर 130 रन जोड़कर सात गेंद पहले अपनी टीम की जीत पक्की कर दी.
विशाल और विजय का कमाल
इससे पहले गोरखपुर लायंस ने पहले ही ओवर में ओपनर आर्यन जुयाल का विकेट गंवा दिया है. विशाल चौधरी ने उनका विकेट लिया. कप्तान ध्रुव जुरेल (38) और अक्षदीप नाथ (23) ने 45 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला, जिसके बाद निशांत कुशवाहा के 37 रनों की बदौलत लायंस ने 167 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. मेरठ मेवरिक्स के विशाल चौधरी और विजय कुमार को तीन-तीन सफलता मिली.
बाकी मैच का हाल
एक अन्य मैच में कप्तान करण शर्मा और अभिषेक गोस्वामी के तेज-तर्रार अर्धशतकों की बदौलत काशी रुद्रस ने नोएडा किंग्स को 88 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. काशी की अनुशासित गेंदबाजी ने नोएडा को 12 ओवर में सिर्फ 85 रनों पर ढेर कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गोस्वामी (50) और करण (58) ने 60 गेंदों पर 85 रनों की साझेदारी की. शुभम चौबे ने 18 गेंदों पर 30 रनों की तेज पारी खेलकर काशी को 173/6 तक पहुंचाया. जवाब में नोएडा की टीम लगातार दबाव में ढह गई. कार्तिक यादव ने चार विकेट लिए, जबकि शिवा ने दो विकेट लिए.
2027 वनडे वर्ल्ड कप के 44 मैचों का आयोजन करेगा साउथ अफ्रीका, इन 8 मैदानों पर होंगे मुकाबले, 10 मैच इन दो देशों में बंटे
ADVERTISEMENT