ऋषभ पंत की फिफ्टी से जीत के करीब इंडिया, साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दिन 6 विकेट के भीतर बनाने होंगे 156 रन

Rishabh Pant : इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेला जाने वाला पहला चार दिवसीय अनाधिकारिक मैच रोचक मोड़ पर आ गया है और अब इंडिया को अंतिम दिन छह विकेट के भीतर ही 156 रन और बनाने होंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rishabh Pant

ऋषभ पंत को इंडिया-ए टीम का कप्तान बनाया गया है. (Photo: Getty Images)

Story Highlights:

तनुष कोटियन ने चटकाए आठ विकेट

ऋषभ पंत की टीम जीत से 156 रन दूर

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेला जाने वाला पहला चार दिवसीय अनाधिकारिक मैच अब रोमांचक मोड़ पर आ गया है. बेंगलुरु में होने वाले इस मैच के चौथे दिन कप्तान ऋषभ पंत (64 रन नाबाद) का बल्ला चला और इंडिया ए की टीम अब 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टारगेट से 156 रन दूर रह गई है और उसके 6 विकेट बाकी हैं. इंडिया ए के गेंदबाजों ने चौथे दिन शानदार वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका ए की दूसरी पारी को 199 रन पर ढेर कर दिया. उसके लिए दूसरी पारी में भी तनुष कोटियन ने चार विकेट झटके. जिससे भारत को 275 का लक्ष्य मिला.

तनुष कोटियन ने कैसे से पलटी बाजी ?

साउथ अफ्रीका ए की टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. तीसरे दिन के अंत तक बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मैदान में साउथ अफ्रीक ए मजबूत नजर आ रही थी. उसने 30 रन बनाए थे और इंडिया पर 105 रन की बढ़त हासिल कर रखी थी. लेकिन चौथे दिन तनुष कोटियन और अंशुल कंबोज ने साउथ अफ्रीका ए की बैटिंग को दूसरी पारी में खदेड़ दिया. साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक 37-27 रन लेसेगो सेनोक्वाने और ज़ुबैर हमज़ा ने बनाए. जबकि भारत के लिए सबसे अधिक चार विकेट तनुष कोटियन और तीन विकेट अंशुल कंबोज ने चटकाए.

सुदर्शन, म्हात्रे और पडिक्कल निकेल फ्लॉप

पहले मैच में तनुष कोटियन भारत के लिए अभी तक एक्स फैक्टर साबित हुए हैं. उन्होंने दोनों पारी मिलाकर आठ विकेट झटके. जिससे इंडिया को 275 रन का लक्ष्य मिला तो उसकी शुरुआत सही नहीं रही और 32 रन तक तीन विकेट गिर गए थे. साई सुदर्शन (12), आयुष म्हात्रे (6), देवदत्त पडिक्कल (5) फ्लॉप निकले.

ऋषभ पंत की टीम जीत से कितनी दूर ?

कप्तान ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला और रजत पाटीदार के साथ चौथे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी से जीत की उम्मीद जगाई. तभी दिन के अंत तक पाटीदार 28 रन बनाकर चलते बने और इसके साथ ही तीसरे दिन के खेल की समाप्ति का ऐलान हो गया. इंडिया ए ने तीसरे दिन की समाप्ति तक 4 विकेट पर 119 रन बनाए और अब वह जीत से 156 रन दूर रह गई है, जबकि छह विकेट बाकी है. पंत 81 गेंद में आठ चौके और दो छक्के से 64 रन बनाकर नाबाद लौटे और उनके कंधे पर जीत की जिम्मेदारी आ गई है.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA World Cup Final के लिए अंपायर्स और मैच रेफरी का ऐलान, जानिए ICC से किस-किस को मिली जिम्मेदारी

IND vs SA Final prize money: हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया महिला वर्ल्ड कप जीती तो ICC से कितना पैसा मिलेगा?

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share