न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे. बेंगलुरु टेस्ट के दौरान उन्हें उसी घुटने में चोट लगी, जिसकी कार एकसीडेंट के बाद सर्जरी हुई थी. मैच के दूसरे दिन घुटने पर गेंद लगने के बाद पंत लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले थे और फिर वो बाकी बचे हुए खेल में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए. पंत के मैदान से बाहर जाने के बाद युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभाली.
ADVERTISEMENT
भारत को पहले टेस्ट में 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पंत की चोट पर बड़ी अपडेट दी है. जिसके बाद माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट के लिए मैनेजमेंट उन्हें आराम दे सकता है. रोहित ने पंत की चोट पर अपडेट देते हुए कहा-
पंत के घुटने का बहुत बड़ा ऑपरेशन हुआ है. सावधान रहना बेहतर है. जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे तो वो आराम से नहीं चल पा रहे थे. हमें अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत है. पिछले कुछ सालों में वो बहुत परेशानी से गुजरे हैं. दर्द के साथ खेलना आसान नहीं है. उनकी पारी के बारे में, कोई नहीं जानता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है. केवल वो ही जानते हैं. हमें उन्हें इस तरह की आजादी देने की जरूरत है. हमने उनसे सिर्फ इतना कहा कि वो स्थिति को समझें, लेकिन वो ऋषभ हैं.
भारत को पहले टेस्ट में मिली हार
बेंगलुरु टेस्ट की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. 1988 के बाद से भारत में न्यूजीलैंड की ये पहली टेस्ट जीत है. इस टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम हावी रही. पहले टीम इंडिया को पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट किया, जो घर में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत का सबसे कम स्कोर रहा. इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 407 रन बनाए.
रोहित की सेना ने दूसरी पारी में वापसी की कोशिश की और 462 रन बनाकर मेहमान टीम को 107 रन का टारगेट दिया, जिसे न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर आखिरी दिन हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT