विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी जब विजय हजारे ट्रॉफी खेलने उतरे, तो मैदान के स्टैंड्स खचाखच भरे नजर आए. रोहित और विराट भारत के लिए साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक वनडे क्रिकेट खेलना चाहते हैं और इसके बाद खेल से संन्यास ले लेंगे. रोहित-विराट की जबरदस्त फैन फॉलोइंग को देखते हुए भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंता जताई है. अश्विन ने कहा कि इन दोनों के संन्यास के बाद वनडे क्रिकेट का भविष्य क्या होगा, यह एक बड़ा सवाल है.
ADVERTISEMENT
अश्विन ने क्या कहा ?
टी20 क्रिकेट के दौर में वनडे क्रिकेट को लेकर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा
साल 2027 वर्ल्ड कप के बाद, सच कहें तो वनडे क्रिकेट के भविष्य के बारे में कुछ भी साफ नजर नहीं आता. जिस तरह से मैंने घरेलू क्रिकेट में टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को फॉलो किया है, उसी तरह विजय हजारे ट्रॉफी को फॉलो करना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन जैसे ही रोहित और विराट इसमें खेलने आए, सभी ने विजय हजारे ट्रॉफी में दिलचस्पी लेना शुरू कर दिया. सभी जानते हैं कि खेल हमेशा खिलाड़ियों से बड़ा होता है, लेकिन कभी-कभी खेल को ज़रूरी बनाने के लिए इन खिलाड़ियों (रो-को) का वापस आना जरूरी हो जाता है.
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए स्क्वॉड का किया ऐलान
अश्विन ने आगे कहा,
यह साफ है कि विजय हजारे ट्रॉफी (राष्ट्रीय वनडे टूर्नामेंट) एक घरेलू प्रतियोगिता है, जिसे बहुत से लोग आमतौर पर फॉलो नहीं करते. लेकिन लोग इसे इसलिए देख रहे थे क्योंकि रोहित और विराट खेल रहे थे. जब ये दोनों वनडे क्रिकेट खेलना बंद कर देंगे, तो आगे क्या होगा?
रोहित-विराट का वनडे करियर
38 साल के रोहित शर्मा और 37 साल के विराट कोहली भारत के लिए हर हाल में साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. रोहित शर्मा अब तक भारत के लिए 279 वनडे मैचों में 11,516 रन बना चुके हैं, जबकि विराट कोहली के नाम 308 वनडे मैचों में 14,557 रन दर्ज हैं. वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा 33 शतक जड़ चुके हैं, जबकि विराट कोहली के नाम 53 शतक हैं. वनडे फॉर्मेट के ये दोनों महारथी साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह देंगे.
साल 2025 में किसने जीते सबसे अधिक मैच? भारत से पीछे रहा पाकिस्तान
ADVERTISEMENT









