न्यूजीलैंड के बैटर डेरिल मिचेल ने बुधवार को रोहित शर्मा को आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में पीछे छोड़ दिया. दाहिने हाथ के बैटर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे में पिछले हफ्ते शतक ठोका था. ऐसे में उन्होंने दो पायदान की छलांग लगाई है और अब वो पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. रोहित अब पहले पायदान से दूसरे पायदान पर आ चुके हैं. मिचेल अब न्यूजीलैंड के दूसरे ऐसे बैटर बन गए हैं जिन्होंने वनडे बैटर्स की लिस्ट में नंबर 1 पायदान हासिल किया है.
ADVERTISEMENT
U19 World Cup 2026 के शेड्यूल का ऐलान, जानें टीम इंडिया के मैच की पूरी डिटेल्स
मिचेल के फिलहाल 782 रेटिंग पाइंट्स हैं. ये रोहित शर्मा से एक ज्यादा है. रोहित शर्मा तीन हफ्ते तक इस पायदान पर जमे रहे थे. न्यूजीलैंड की ओर से जिस बैटर ने सबसे पहले वनडे रैंकिंग्स में पहला पायदान हासिल किया था वो ग्लेन टर्नर थे जिन्होंने 1979 में ये कमाल किया था.
कई खिलाड़ियों ने लगाई छलांग
न्यूजीलैंड के कई मशहूर बल्लेबाज जैसे मार्टिन क्रो, एंड्र्यू जोन्स, रोजर ट्वोज, नाथन एस्टल, केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर अपनी करियर में वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग की टॉप-5 में जगह बना चुके हैं, लेकिन नंबर-1 की कुर्सी पर सिर्फ ग्लेन टर्नर और अब डेरिल मिचेल ही बैठे हैं. अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान एक स्थान नीचे खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए हैं. टॉप-10 में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (चौथे), विराट कोहली (पांचवें) और श्रेयस अय्यर (आठवें) स्थान पर हैं. कोलकाता में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खत्म होने के बाद टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में कई खिलाड़ियों ने छलांग लगाई. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा दूसरी पारी में नाबाद 55 रन की शानदार पारी की बदौलत पहली बार टॉप-5 में पहुंच गए.
गिल को फायदा
भारत के कप्तान शुभमन गिल मैच में चोट लगने के बावजूद दो स्थान ऊपर चढ़कर 11वें नंबर पर आ गए. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट में शतक बनाने की वजह से चार स्थान ऊपर उठकर संयुक्त 34वें स्थान पर पहुंच गए. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट में 6 विकेट लेने के बाद टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर-1 पर बने हुए हैं. उनके साथी कुलदीप यादव दो स्थान ऊपर चढ़कर करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग पर पहुंच गए, जबकि रवींद्र जडेजा चार स्थान ऊपर उठकर 15वें नंबर पर आ गए.
दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन एक स्थान ऊपर चढ़कर 11वें नंबर पर और साइमन हार्मर 20 स्थान की बड़ी छलांग लगाकर 24वें स्थान पर पहुंच गए. मार्को यानसेन टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में भी एक स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें नंबर पर आ गए हैं.
सैंटनर ने वेस्ट इंडीज के मुंह से छीनी जीत, न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से हराया
ADVERTISEMENT










