रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल से सजी मुंबई की टीम को रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में शनिवार को जम्मू-कश्मीर के हाथों 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. रोहित 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने उतरे थे और जम्मू-कश्मीर ने 10 साल में दूसरी बार मुंबई को हरा दिया. रोहित का रणजी ट्रॉफी में ये कमबैक मैच था, मगर वो अपने कमबैक मुकाबले में फ्लॉप रहे. वो दोनों पारियों को मिलाकर कुल 31 रन ही बना पाए. पहली पारी में उन्होंने तीन रन और दूसरी पारी में 28 रन बनाए. कमबैक मैच में फ्लॉप रहने के बाद अब सोशल मीडिया पर रोहित की फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही फैंस ये भी जानने को बेसब्र हैं कि क्या वो मुंबई के लिए अगला रणजी ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं.
ADVERTISEMENT
अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली मुंबई टीम अपने ग्रुप ए का अगला मैच 30 जनवरी से मेघालय के खिलाफ खेलेगी. दोनों के बीच ये मुकाबला शरद पवार क्रिकेट एकेडमी में खेला जाएगा. इस मैच में रोहित मैदान पर नजर आएंगे या नहीं, इसके लेकर काफी सवाल पूछ जा रहे हैं. दरअसल इन सवालों के पीछे वजह ये है कि रोहित को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज टीम इंडिया की कप्तानी करनी है और फिर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम के साथ दुबई रवाना हो जाएंगे, जहां भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. जबकि मुंबई और मेघालय के बीच मुकाबला 30 जनवरी से दो फरवरी के बीच खेला जाएगा. भारतीय कप्तान के लिए आने वाले दिन काफी बिजी रहने वाले हैं. ऐसे में मेघालय के खिलाफ मुकाबले के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर सवाल किए जा रहे हैं.
सिर्फ जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलने की पुष्टि
रोहित ने बीते दिनों सिर्फ जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने की पुष्टि की थी, मगर इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि नियमित रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर होने के लिए आराम की जरूरत होती है. कोई भी इसे हल्के में नहीं लेता है. ऐसे में उनके अगले मैच खेलने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के ऐलान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था-
पिछले 6-7 सालों में अगर आप हमारे कैलेंडर को देखें तो हम क्रिकेट के दौरान 45 दिनों तक घर पर नहीं बैठे हैं. जब आईपीएल खत्म हो जाता है तो आपको समय मिलता है, मगर उसके बाद कुछ नहीं होता. हमारा घरेलू सत्र अक्टूबर में शुरू होता है, जो मार्च तक चलता है. जो खिलाड़ी सभी फॉर्मेट में नहीं खेल रहे हैं और उस वक्त घरेलू क्रिकेट हो रहा होता है तो वे खेल सकते हैं. व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए, जब से मैंने नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है, आपको शायद ही समय मिलता है. जब आप नियमित रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं तो आपको तरोताजा होने के लिए आराम की जरूरत होती है. कोई भी इसे हल्के में नहीं लेता है.
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित मुंबई के लिए अगला रणजी मैच खेलते हैं या फिर उनकी बजाय इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुटेंगे.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के लिए इन गेंदबाजों ने ली है टेस्ट हैट्रिक, इस धुरंधर ने दो बार किया कमाल