संजू सैमसन का 10 साल में 40 मैच ही मिलने और बैटिंग ऑर्डर बदलने पर इमोशनल बयान, बोले- वे मुझे 9 नंबर पर उतारेंगे, बॉलिंग को कहेंगे तो...

संजू सैमसन ने 2015 में 19 साल की उम्र में भारतीय टीम में कदम रखा था लेकिन 2024 के आखिर में जाकर वह टी20 फॉर्मेट की टीम इंडिया में जगह पक्की कर सके.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

sanju samson

Story Highlights:

संजू सैमसन ने ओपनिंग करते हुए तीन शतक लगाए मगर अब मिडिल ऑर्डर में खेल रहे.

संजू सैमसन का कहना है कि वह टीम के लिए जहां कहा जाएगा वहां खेलेंगे.

संजू सैमसन 2015 में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने थे लेकिन अभी तक भी उनकी जगह पक्की नहीं हो सकी. 2015 से 2025 के बीच उन्हें केवल 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने को मिले. हालांकि पिछले एक साल में वे इस फॉर्मेट में लगातार खेल रहे हैं लेकिन अभी भी उनका बैटिंग ऑर्डर तय नहीं है. संजू सैमसन ने इस बारे में प्रतिक्रिया दी है.

रोहित ने ICC इवेंट जीतने पर द्रविड़ को दिया क्रेडिट, गंभीर का नहीं लिया नाम

संजू सैमसन को साल 2024 में ओपनिंग करने का कहा गया था. तब उन्होंने तीन शतक लगा दिए थे. मगर अब वह मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर रहे हैं. इस बारे में पूछे जाने पर सैमसन ने कहा कि जब आप भारतीय टीम की जर्सी पहन लेते हैं तो फिर किसी चीज के लिए मना नहीं कर सकते. इस जर्सी को पहनने के लिए काफी मेहनत की है. उस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बने रहने और देश के लिए खेलने में गर्व महसूस होता है. अगर वे चाहते हैं कि नौवें नंबर पर बैटिंग करना है या बाएं हाथ से बॉलिंग करनी है तो वह करने में भी खुशी होगी. देश के लिए जो भी काम करना होगा उसे करने की तैयारी है.

संजू सैमसन ने टीम इंडिया में जगह पक्की न होने पर क्या बताया

 

सैमसन ने भारतीय टीम में अलग-अलग पॉजीशन पर खेले और इस वजह से अंदर बाहर होते रहे. उन्होंने इस बारे में कहा कि हाल ही में उन्हें भारतीय टीम में खेलते हुए 10 साल हो गए और इस दौरान 40 के आसपास मैच खेले हैं. लेकिन ईमानदारी से कहा जाए तो संख्या पूरी कहानी नहीं कहती है. जैसे शख्स वह आज हैं उस पर उन्हें काफी गर्व है. जब 19 साल की उम्र थी तब खेलना शुरू किया था और आज भी खेल रहा हूं. ऐसे में बाहर लोग क्या कहते हैं इस पर ध्यान देने की जगह अंदर से जो महसूस हो रहा है उस पर ध्यान देना बेहतर है.

संजू सैमसन का कैसा है इंटरनेशनल करियर

 

सैमसन ने अभी तक भारत के लिए 16 वनडे खेले हैं जिनमें 56.66 की औसत से 510 रन बनाए. वहीं 49 टी20 मुकाबलों में 26.13 की औसत और 147.98 की स्ट्राइक रेट से 993 रन बनाए हैं. भारत के लिए कुल चार शतक और छह अर्धशतक वह लगा चुके हैं.

पृथ्वी शॉ का मुंबई के खिलाड़ियों से झगड़ा, अंपायर को करना पड़ा शांत, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share