'हारना आसान नहीं होता', KCL 2025 में 42 बॉल में शतक ठोकने के बाद संजू सैमसन का बोल्‍ड बयान, केरल क्रिकेट एसोसिएशन से की बड़ी अपील

संजू सैमसन की बदौलत कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने एरीज कोल्‍लम सेलर्स पर शानदार जीत हासिल की. सैमसन प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में तूफानी शतक ठोका.

सैमसन ने 51 गेंदों में 121 रन की शानदार पारी खेली.

संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग (केसीएल 2025) में तूफानी शतक ठोककर कोच्चि ब्लू टाइगर्स को एरीज़ कोल्लम सेलर्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल करने में बड़ा योगदान दिया. सैमसन के बल्‍ले से निकले तूफानी शतक ने उनके हर फैन को जश्‍न मनाने का मौका दिया. सैमसन ने 42 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा. उन्‍होंने 51 गेंदों पर 14 चौकों और सात छक्कों की मदद से 121 रन की मैच विजयी पारी खेली और इसके साथ ही एशिया कप में टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन के लिए अपनी मजबूत दावेदारी ठोकी.

'ड्रीम 11 से नाता खत्म', नए स्‍पॉन्‍सर की तलाश कर रहा BCCI, सचिव देवजीत सैकिया ने किया कंफर्म

कोच्चि के दिए 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैमसन अपने पसंदीदा ओपनिंग रोल में लौटे और बिल्कुल अलग नजर आए. उन्होंने पहले ही ओवर से आक्रामक शुरुआत की और दो चौके और एक छक्का लगाकर अपनी लय को लेकर सभी संशय दूर कर दिए. जब ​​तक कोच्चि ने पावरप्ले के अंदर रिकॉर्ड 100 रन पूरे किए, तब तक सैमसन टूर्नामेंट का अपना सिर्फ16 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक जड़ चुके थे. जिसके बाद पूरा स्‍टेडियम सैमसन के नाम से गूंज उठा.

सैमसन ने छीनी जीत

सैमसन का शतक सिर्फ़ 42 गेंदों पर पूरा हुआ. दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरने के बावजूद वह डटे रहे और कोल्लम सेलर्स को जीत हासिल करने का कोई मौका नहीं दिया. 237.25 की स्ट्राइक रेट से 51 गेंदों पर 121 रनों बनाकर उन्‍हें कोच्चि को जीत के काफी करब पहुंचाया. इसके बाद युवा मोहम्मद आशिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर नाटकीय अंदाज में चार विकेट से जीत सुनिश्चित की.

प्लेयर ऑफ द मैच रहे सैमसन ने प्रेजेंटेशन सेरेमी में घरेलू दर्शकों के साथ अपने इमोशनल कनेक्‍शन को लेकर बात की. उन्‍होंने कहा-

अपने घरेलू दर्शकों के सामने मैच हारना आसान नहीं होता. इसलिए मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जो बड़ी संख्या में आए.

 

 

भारतीय स्टार ने केरल की उभरते टैलेंट की भी सराहना की और केरल क्रिकेट संघ (केसीए) से जमीनी स्तर के खिलाड़ियों को तराशने में निवेश करने का आग्रह किया. सैमसन ने आगे कहा-

टीम में बहुत ही प्रतिभा है. केरल क्रिकेट में इतनी प्रतिभा देखकर थोड़ी हैरानी होती है. अगर सही मंच मिले तो मैं अगले कुछ सालों में केरल के कम से कम एक या दो और खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह बनाते हुए देख सकता हूं.

 

 

सैमसन 2024 से भारत के सबसे विस्फोटक टी20I ओपनर रहे हैं, जिन्होंने बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ पांच पारियों में तीन शतक जड़े हैं. 2024 में 43.60 की औसत और 180.16 के स्ट्राइक रेट से कुल 436 रनों ने उन्हें भारत का टॉप टी20I बल्लेबाज़ बना दिया.

तमाम कोशिश के बावजूद चेतेश्‍वर पुजारा की टीम इंडिया में वापसी ना होने पर पत्‍नी पूजा ने तोड़ी चुप्‍पी, बोलीं- उनका फैसला...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share