दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वह टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीजन की शुरुआत होनी है. ऐसे में सरफराज हाथ से मौका नहीं जाने देना चाहते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में उन्हें मौका नहीं मिला था. ऐसे में मंगलवार को, 27 साल के इस बल्लेबाज ने बुची बाबू टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाफ मुंबई के लिए एक और शतक जड़ा.
ADVERTISEMENT
आकाश दीप ने बेन डकेट को आउट करने के बाद कंधे पर हाथ रखकर क्या कहा था, बॉलर ने खुद बताई अंदर की बात
सरफराज का दूसरा शतक
सरफराज ने पहले दिन के आखिरी सेशन में 99 गेंदों में शतक पूरा किया. उन्होंने हरियाणा के गेंदबाज इशांत भारद्वाज की गेंद पर शानदार छक्का मारकर यह उपलब्धि हासिल की. बता दें कि बाद में उन्हें पार्थ वत्स ने 111 रन पर आउट किया. सरफराज ने घरेलू सीजन की शुरुआत भी धमाकेदार की थी. टीएनसीए इलेवन के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने नाबाद 138 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल थे. दोनों शतकों में सरफराज ने आक्रामक अंदाज दिखाया. उन्होंने पहली गेंद से ही शॉट्स खेले और गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया.
हरियाणा के खिलाफ पारी में सरफराज को क्रैम्प्स की समस्या हुई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और शतक बनाकर चयनकर्ता अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर को मजबूत मैसेज दिया. इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में करुण नायर और साई सुदर्शन मौके भुनाने में नाकाम रहे. ऐसे में नंबर 3 और मिडिल ऑर्डर में जगह खाली है. अब देखना होगा कि क्या सरफराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में मौका मिलता है.
ऑस्ट्रेलिया में बेंच पर रहे सरफराज
सरफराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे, जहां भारत 1-3 से हारा. लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में सरफराज ने दूसरी पारी में 150 रन बनाए थे. लेकिन पुणे और मुंबई की स्पिन पिचों पर अगली चार पारियों में वह सिर्फ 21 रन ही बना सके. सरफराज इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में भी खेले. पहले मैच में उन्होंने 92 रन बनाए, लेकिन दूसरे मैच में उन्हें बाहर कर दिया गया. सरफराज अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं.
'एमएस धोनी मुझे पसंद नहीं करते, अपने फेवरेट खिलाड़ियों को सपोर्ट करते थे', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का सनसनीखेज बयान
ADVERTISEMENT