शेफाली वर्मा के सामने गेंदबाजों की फिर आई शामत, ठोका बवंडर वाला शतक, टीम ने बना डाले 405 रन

सीनियर वीमेंस मल्टी- डे चैलेंजर ट्रॉफी में टीम सी का जलवा देखने को मिला. शेफाली और तेजल के शतक की बदौलत टीम ने 405 रन ठोक दिए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टीम इंडिया के लिए बैटिंग करतीं शेफाली वर्मा

Highlights:

शेफाली वर्मा ने चैलेंजर ट्रॉफी में शतक ठोक दिया

शेफाली के साथ हसबनीस ने भी शतक ठोका

एक तरफ पुरुषों का आईपीएल चल रहा है. वहीं दूसरी ओर महिला क्रिकेटर्स बीसीसीआई की सीनियर वीमेंस मल्टी डे चैलेंजर्स ट्रॉफी में हिस्सा ले रही हैं. इस दौरान टी सी और टी डी के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. टीम सी ने पहले दिन ही अपनी बैटिंग से धमाका कर दिया. टीम ने 9 विकेट गंवाकर 405 रन ठोके और पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में दिन खत्म होने तक टीम डी ने बिना किसी नुकसान के 29 रन बना लिए हैं. टीम डी फिलहाल 376 रन से पीछे है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला देहरादून में खेला जा रहा है.

शेफाली वर्मा और हसबनीस का शतक

टीम सी की तरफ से जिन दो बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला उसमें शेफाली वर्मा और तेजल हसबनीस का नाम शामिल है. टीम सी कप्तान जेमिमा रोड्रिस् ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. इसका नतीजा ये रहा कि उमा छेत्री बिना खाता खोले आउट हो गईं. वहीं टी सरकार भी कुछ खास नहीं कर पाईं. हालांकि शेफाली वर्मा ने तेजल हसबनीस के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 200 के करीब पहुंचा दिया. शेफाली वर्मा को हालांकि स्नेह राणा ने आउट कर दिया लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुकी थीं. शेफाली ने 104 गेंदों पर 19 चौके की मदद से 108 रन ठोके. 

वहीं दूसरे छोर से तेजल हसबनीस क्रीज पर जमी रहीं और उन्होंने 185 गेंदों पर 169 रन ठोके. तेजल ने 6 छक्के और 20 चौके लगाए. इसके अलावा सुश्री दिब्यादर्शिनी ने भी 91 गेंदों पर 67 रन ठोके. इस तरह टीम ने 9 विकेट गंवा 405 रन ठोके. शेफाली और तेजल के बीच 86 रन की साझेदारी हुई. वहीं तेजल और सुश्री के बीच 124 रनों की साझेदारी हुई.

टीम डी की बात करें तो गोंगाडी त्रिशा और नंदिनी कश्यप बैटिंग कर रही हैं. त्रिशा 26 और कश्यप 3 रन बनाकर क्रीज पर बनी हुई हैं. टीम डी अभी भी 376 रन पीछे है. 
 

ये भी पढ़ें :- 

धोनी ऐसे ही नहीं चाचा चौधरी का दिमाग रखते हैं, माही ने अपने गेंदबाजों से कहा, एक ओवर में चार चौके खा लो, लेकिन अगर तुमने...

'युवराज सिंह मेरे लिए धूप में तपते रहे और...', KKR के स्टार का बड़ा खुलासा, कहा - 'मैं भी एक ओवर में छह छक्के लगाना चाहता हूं'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share