विराट कोहली को पिछले टेस्‍ट में बोल्‍ड करने वाले स्पिनर पर बैन का खतरा! अंपायर की शिकायत के बाद बॉलिंग एक्‍शन की जांच का आदेश

शाकिब अल हसन सितंबर में दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आए थे. भारत दौरे से ठीक पहले उन्‍होंने जिस मैच में 9 विकेट लिए थे, उस मैच में उनके बॉलिंग एक्‍शन की शिकायत की गई है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में विराट कोहली क्‍लीन बोल्‍ड हो गए थे

Highlights:

शाकिब अल हसन ने अपने पिछले टेस्‍ट में विराट कोहली को बोल्‍ड किया था

शाकिब अल हसन के बॉलिंग एक्‍शन की शिकायत

विराट कोहली को अपने पिछले मैच में बोल्‍ड करने वाले बांग्‍लादेश के स्‍टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. उनका बॉलिंग एक्‍शन संदिग्‍ध पाया गया है, जिसकी अंपायर ने शिकायत की और अब उन्‍हें अपने एक्‍शन की जांच कराने का आदेश दिया गया है. शाकिब सितंबर में दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आए थे. 19 से 27 सितंबर के बीच उन्‍होंने चेन्‍नई और कानपुर में दोनों टेस्‍ट खेले. कानपुर टेस्‍ट में तो शाकिब ने  चार विकेट लिए थे. जिसमें उन्‍होंने कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और आर अश्विन का शिकार किया था. उन्‍होंने कोहली और अश्विन को बोल्‍ड किया था.

भारत दौरे पर अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने से ठीक 10 दिन पहले वो इंग्लिश काउंटी टीम सरे के लिए समरसेट के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन एक का मैच खेलने उतरे थे, जहां उन्‍होंने 9 विकेट लिए. उसी मैच के बाद अंपायर स्‍टीव ओ शॉगनेसी और डेविड मिलिंस ने उनके बॉलिंग एक्‍शन की शिकायत कर दी. अब इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड ने उन्‍ह‍ें अपने बॉलिंग एक्‍शन की जांच कराने के लिए कहा है. 

13 साल बाद खेला था काउंटी


37 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर शाकिब करीब 13 साल बाद काउंटी खेलने मैदान पर उतरे थे और एक मैच के बाद ही उन पर आफत टूट पड़ी. वो इससे पहले 2010-11 में वॉर्सेस्‍टशर के लिए खेले थे. क्रिकइंफो के अनुसार शाकिब के खेलने पर रोक नहीं लगाई है, मगर उन्‍हें जांच से गुजरने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार  उनके बॉलिंग एक्‍शन पर पहली बार सवाल खड़े हुए है. रिपोर्ट के अनुसार बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी का कहना है- 

शाकिब के संदिग्‍ध बॉलिंग एक्‍शन का मामला इंटरनेशनल क्रिकेट से जुड़ा नहीं है और ना ही इसका दूसरे देशों के घरेलू क्रिकेट से कोई लेना-देना है. ये इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड का मामला है. 

शाकिब का इंटरनेशनल करियर का भी आखिरी पड़ाव पर है. टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद उन्‍होंने इस फॉर्मेट से संन्‍यास ले लिया. टेस्‍ट की बात करें तो वो अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना फेयरेवल मैच खेलना चाहते थे, मगर बांग्‍लादेश में बीते दिनों हुई राजनीतिक उठापटक के चलते शाकिब सुरक्षा कारणों के चलते अपने देश नहीं जा पा रहे हैं. उन्‍होंने पिछला टेस्‍ट भारत में ही खेला था. वहीं वो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह देंगे. 

ये भी पढ़ें-

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share