शिखर धवन बेटे से न मिल पाने पर हुए भावुक, बोले- 5 महीने से उससे बात नहीं हुई, रोज मैसेज करता हूं लेकिन...

शिखर धवन की गिनती भारत के जबरदस्त ओपनर्स में होती है. उन्होंने एक पॉडकास्ट पर बेटे से दूरी, पर्सनल लाइफ और भारतीय टीम से बाहर किए जाने पर बात की.

Profile

Shakti Shekhawat

शिखर धवन के बेटे का नाम जोरावर है.

शिखर धवन के बेटे का नाम जोरावर है.

Highlights:

शिखर धवन ने कहा कि वह बेटे जोरावर को मिस करते हैं.

शिखर धवन भारत में हैं जबकि उनका बेटा मां के साथ ऑस्ट्रेलिया में है.

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन काफी समय से अपने बेटे जोरावर से दूर हैं. वह ऑस्ट्रेलिया में मां के साथ रहता है. धवन का पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो चुका है. इसकी वजह से धवन बेटे से मिल नहीं पा रहे. उन्होंने इस बारे में एक पॉडकास्ट में दिल की बात कही है. उन्होंने बताया कि वे पांच महीने से बेटे से बात नहीं कर पाए. वे रोज उसे मैसेज भेजते हैं. उन्हें नहीं पता कि वह पढ़ता है या नहीं. धवन ने दिसंबर 2023 में जोरावर के बर्थडे पर भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी थी. यह पोस्ट काफी वायरल हुई थी. धवन अभी क्रिकेट से दूर हैं. भारतीय क्रिकेट टीम से वे काफी समय से बाहर हैं. हालांकि आईपीएल 2024 में वे खेलते हुए दिखाई देंगे.

 

धवन से जब उस पोस्ट के बारे में 'Humans of Bombay' पॉडकास्ट पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं दर्द में नहीं था. मैं केवल भावनाएं व्यक्त कर रहा था कि उसका बर्थडे है और चार-पांच महीनों से हम संपर्क में नहीं हैं. इसलिए मैं बस अपने इमोशन जाहिर कर रहा हूं. मैं इमोशनल जरूर हूं और उसे अपना प्यार भेज रहा हूं. अगर मैं दुखी हूं और उसके बारे में सोच रहा हूं तो वह नेगेटिव एनर्जी उसके पास भी जाएगी. उस नेगेटिव एनर्जी से वह मेरी तरफ नहीं आ पाएगा. मैं अभी भी पॉजिटिव हूं और उसे प्यार भेज रहा हूं ताकि वह जहां भी रहे खुश रहे. जब उसका मन होगा या कुदरत ने बुलाना होगा तो आ जाएगा अपने आप. मेरे जीवन में जो कुछ भी हुआ उससे मेरी इमोशनल मजबूती बढ़ी.'

 

धवन बोले- बेटे को मिस करता हूं

 

धवन ने आगे कहा, 'मुझे उससे प्यार है लेकिन मैं उससे डिटैच (अलग) हूं. अगर वह आता है या नहीं आता तो ठीक है. मैं चाहता हूं वह जैसा चाहे वैसा बने. मैं उस पर जोर नहीं डालना चाहता. मैं उसे रोज मैसेज लिखता हूं. चाहे उसके पास पहुंचे या न पहुंचे. लेकिन मैं कभी यह नही सोचता कि वह आकर इन्हें पढ़े. अगर उसका मन करेगा तो ठीक है. मैं उसे बताऊंगा जरूर कि मैंने उसे मैसेज लिखे हैं. अगर मैं उम्मीद करूं कि वह उन्हें पढ़े और महसूस करे कि उसका पिता किन हालात से गुजरा. अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो मैं परेशान हो जाऊंगा. इसलिए मैं पिता के रूप में अपना कर्म करूं. बाकी उस पर है कि उसे क्या करना है. मैं उदास भी होता हूं और उसे मिस भी करता हूं.'

 

 

धवन ने खुलासा किया कि पत्नी से अलग होने के बाद वह कैसे बेटे से मिलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाया करते थे. उन्होंने कहा, 'जब मैं जाता और उसे मिलता था. उसे केवल दो बार केवल दो से तीन घंटे के लिए मिलने की अनुमति होती है. मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा मेरे पास रहे. मैं उसे गले लगाना चाहता हूं. दुख तो होता है.'

 

ये भी पढ़ें

Sarfaraz Khan : 45 मैच में 14 शतक, 11 फिफ्टी, 70 की औसत... दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में आया बैजबॉल का बादशाह, अब कैसे बचेगा इंग्लैंड?
Rishabh Pant का भयानक कार हादसे के सालभर बाद दिल दहलाने वाला खुलासा, बोले- पहली बार लगा दुनिया...
Saurabh Kumar: 2 साल पहले इंग्लैंड सीरीज में था नेट बॉलर, अब टीम इंडिया में मिली जगह, 10 साल की उम्र में 200 KM का सफर कर सीखता था क्रिकेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share