शेन वॉर्न की मौत के 3 साल बाद चौंकाने वाला खुलासा, जानें किसके कहने पर कमरे से हटा दी गई सेक्स ड्रग, रिपोर्ट ने उड़ाए होश

शेन वॉर्न की मौत को लेकर डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उनकी मौत ज्यादा सेक्स ड्रग लेने के चलते हुई जिसे कामाग्रा के नाम से जाना जाता है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान शेन वॉर्न

Highlights:

शेन वॉर्न की मौत को लेकर अहम खुलासा हुआ है

वॉर्न की मौत सेक्स ड्रग के चलते हुई थी

शेन वॉर्न की मौत के 3 साल बाद जांच की रिपोर्ट में कुछ ऐसा खुलासा हुआ है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार शेन वॉर्न के कमरे से एक चीज हटा दी गई थी. थाइलैंड का ये वही कमरा था जिसमें शेन वॉर्न मृत पाए गए थे. डेली मेल की रिपोर्ट में बताया गया है कि एक सीनियर पुलिस ऑफिसर को दवाई वाली बोतल को कमरे से हटाने के लिए निर्देश दिए गए थे. ये दवाई की बोतल सेक्स ड्रग थी. 

ये एक ऐसा ड्रग था जो वायग्रा में भी किया जाता है. पुलिस ऑफिसर ने डेली मेल से बात की और कहा कि सीनियर अधिकारी ने उन्हें इस दवाई को शेन वॉर्न के कमरे से हटाने के लिए कहा था. इसके अलावा इस ऑफिसर ने ये भी बताया कि सीनियर अधिकारी ऑस्ट्रेलिया से आदेश दे रहा था और केस को कवर अप करने की कोशिश कर रहा था. 

दवाई के ज्यादा सेवन से हुई मौत: ऑफिसर

डेली मेल के हवाले के इस ऑफिसर ने कहा कि, हमें हमारे सीनियर ने इस बोतल को हटाने के लिए कहा था. ये आदेश सीधे आलाकमान से आ रहे थे. ऐसे में मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के भी अधिकारी इसमें शामिल हैं क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि ऑस्ट्रेलिया के इतने मशहूर क्रिकेटर पर कोई दाग लगे. 

ऑफिसर ने आगे बताया कि, ऑफिशियल रिपोर्ट जब आई तब पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ था और इसके पीछे क्या कारण था इसको लेकर भी कोई जानकारी नहीं आई थी. कोई भी बाहर आकर ये नहीं कहेगा कि उस दवाई का नाम कामाग्रा था. इसके पीछे कई पावरफुल लोगों का हाथ है. 

ऑफिसर के अनुसार, उस बोतल में जो दवाई थी उसमें से शेन वॉर्न ने कितनी ली थी, हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है. लेकिन उन्होंने उल्टियां की थीं और हर जगह खून था. लेकिन हमें कहा गया था कि तुम लोग कामाग्रा को ठिकाने लगा दो और हमने लगा दिया. 

बता दें कि शेन वॉर्न की मौत 52 साल की उम्र में थाइलैंड में हुई थी. वो अपने दोस्तों संग वहां छुट्टी मनाने गए थे लेकिन हार्ट अटैक के चलते उनकी मौत हो गई. बाद में रिपोर्ट में ये बताया कि इसके पीछे कोई साजिश नहीं थी और उनकी मौत हार्ट अटैक से ही हुई थी. 

ये भी पढ़ें: 

IPL इतिहास में राशिद खान के साथ पहली बार हुआ ऐसा, क्या शुभमन गिल हैं जिम्मेदार? अब तक किसी कप्तान ने गेंदबाज के साथ नहीं किया था ऐसा

हार्दिक पंड्या को BCCI ने दी बड़ी सजा, गुजरात के खिलाफ मुकाबले में कप्तान से हुई गलती, क्या एक और मैच के लिए लगेगा बैन

बहाना नहीं बनाएंगे, हमारे टीम में कुछ खिलाड़ी...हार के बाद ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस के इन खिलाड़ियों को ठहराया दोषी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share