ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की घर में कप्तानी करेंगे श्रेयस अय्यर, सामने आई बड़ी रिपोर्ट

Shreyas Iyer ; ऑस्ट्रेलियाई ए टीम के भारत दौरे पर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंडिया ए की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Shreyas Iyer in this frame

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर बन सकते हैं कप्तान

ऑस्ट्रेलियाई टीम आएगी भारत

टीम इंडिया के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 वाली टी20 टीम से बाहर रखा गया है. इस बीच एक बड़ी मीडिया रिपोर्ट सामने आई है कि बीसीसीआई अब श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे के लिए इंडिया ए का कप्तान बना सकती है. ऑस्ट्रेलिया ए की टीम भारत दौरे पर रेड बॉल से दो मैच और उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी.

श्रेयस अय्यर बन सकते हैं कप्तान 

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभी तक इंडिया ए की टीम का ऐलान नहीं किया है. क्रिकबज से बातचीत में बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि इंडिया ए की टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल किया जा सकता है. उनको इंग्लैंड लायंस के खिलाफ़ रेड बॉल मैचों में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन अब वो दलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेल रहे है. उनको रेड बॉल की सीरीज के लिए इंडिया ए का कप्तान बनाया जा सकता है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत दौरा

ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे की बात करें तो इसमें दो चार दिवसीय रेड बॉल मैचों की सीरीज खेली जायेगी. जबकि इसके बाद तीन वनडे मैच भी खेले जायेंगे. रेड बॉल की सीरीज लखनऊ के इकाना मैदान में तो वनडे मैचों की सीरीज कानपुर के मैदान में खेली जायेगी. पहला अनाधिकारिक रेड बॉल मैच 16 सितंबर से शुरू होगा. जबकि वनडे मैचों की शुरुआत 30 सितंबर से होगी और अंतिम मैच पांच अक्टूबर को खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल :- 

मैच तारीख  वेन्यू
पहला चारदिवसीय मैच  16-19 सितंबर लखनऊ
दूसरा चारदिवसीय मैच  23-26  सितंबर लखनऊ
पहला वनडे   30  सितंबर कानपुर 
दूसरा वनडे  3 अक्टूबर  कानपुर 
तीसरा वनडे  5 अक्टूबर कानपुर 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share