शुभमन गिल की BCCI से बड़ी डिमांड, WTC 2027 फाइनल की उम्मीदों को बचाए रखने के लिए बनाया मास्टर प्लान

Shubman Gill: साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय टीम की 0-2 से हार के बाद शुभमन गिल चाहते हैं कि BCCI हर टेस्ट सीरीज से पहले 15 दिन का कैंप आयोजित करे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल ने हर टेस्ट सीरीज से पहले 15 दिन के कैंप की मांग की है . (PC: Getty)

Story Highlights:

भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनश‍िप फाइनल में पहुंचने का सफर मुश्क‍िल है.

भारत को बचे हुए नौ मैचों में से कम से कम सात जीतने होंगे.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के लिए क्वालिफाई करने की भारत की रही सही उम्मीदों को बचाए रखने के लिए भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने मास्टर प्लान तैयार किया है और जिसे लेकर उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सुझाव दिया है कि हर टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले 15 दिन का कैंप लगाया जाए. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार BCCI के एक सोर्स का कहना है कि गिल ने सेलेक्टर्स और BCCI के साथ अपनी अनौपचारिक मुलाकातों में यह साफ कर दिया है कि टेस्ट सीरीज खेलने से पहले टीम को बेहतर तैयारी की जरूरत है.

मुस्तफिजुर के IPL मामले को वर्ल्ड कप से क्यों जोड़ रहा है बांग्लादेश?

गिल के अनुसार अगर भारतीय खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज से पहले 15 दिन के रेड-बॉल कैंप में खेलने का समय मिले तो यह सबसे अच्छा होगा. सोर्स का कहना है कि गिल ने यह साफ कर दिया था कि टेस्ट सीरीज से पहले टीम को बेहतर तैयारी की जरूरत है. इस सीजन में शेड्यूल को लेकर एक दिक्कत थी, जहां टीम को तैयारी के लिए ज़्यादा समय नहीं मिला. गिल ने बोर्ड को सलाह दी है कि अगर टेस्ट सीरीज से पहले 15 दिन के रेड-बॉल कैंप हों तो यह सबसे अच्छा होगा.

समय की कमी

पिछले साल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए भारतीय खिलाड़ियों को कुछ सप्ताह का समय मिला था, लेकिन एशिया कप (28 सितंबर, 2025 को दुबई में) खत्म होने और वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज (2 अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद में) शुरू होने के बीच सिर्फ चार दिन का समय था. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया में T20I सीरीज (8 नवंबर, 2025 को ब्रिस्बेन में) खत्म होने और भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज (14 नवंबर, 2025 को कोलकाता में) शुरू होने के बीच सिर्फ छह दिन का गैप था.

लीडरशिप वाली क्वालिटी

सोर्स के मुताबिक गिल अब लीडरशिप वाली क्वालिटी दिखा रहे हैं और बोर्ड और सेलेक्टर्स को अपना विजन बता रहे हैं और उम्मीद है कि भविष्य की योजनाओं में बोर्ड की बात ज़्यादा सुनी जाएगी.

 

क्या WTC 2027 फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाएगी टीम इंडिया

नवंबर 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 0-2 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) जीतने वाली टीम के खिलाफ इस क्लीन स्वीप ने WTC 2025-27 साइकिल में टॉप दो में जगह बनाने और WTC 2027 फाइनल के लिए क्वालिफाई करने की भारत की संभावनाओं को खतरे में डाल दिया है.

हालांकि भारत अभी भी तीसरे WTC फाइनल में पहुंचने की दौड़ में बना हुआ है. हालांकि उसका सफर काफी मुश्किल है, क्योंकि भारत को बचे हुए नौ मैचों में से कम से कम सात जीतने होंगे और इन नौ मैचों में से चार घर से बाहर खेले जाएंगे (श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-2), और पांच घर पर दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाएंगे.
 

जो रूट ने रचा इतिहास, टेस्ट में की रिकी पॉन्टिंग के शतकों की बराबरी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share