शुभमन गिल के साथी की दमदार फिफ्टी पर भारी पड़ी विराट की पारी, दो चौके और दो छक्के उड़ाकर इशान किशन की टीम को जिताई बाजी

Shubman Gill and Virat : भारत में जारी सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में शुभमन गिल के साथी की फिफ्टी पर फिर पानी और विराट ने दिलाई जीत.

Profile

Shubham Pandey

निशांत सिंघु

निशांत सिंघु

Highlights:

Shubman Gill and Virat : विराट सिंह ने खेली 36 रन की पारी

Shubman Gill and Virat : इशान किशन वाली झारखंड जीती

Shubman Gill and Virat : निशान सिंधु की फिफ्टी गई बेकार

Shubman Gill and Virat : शुभमन गिल जहां ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया के साथ व्यस्त हैं. इस बीच आईपीएल ऑक्शन 2025 में उनकी टीम गुजरात टाइटंस ने 30 लाख के बेस प्राइस वाले हरियाणा के निशांत सिंधु को टीम में शामिल किया. निशांत ने हरियाणा के लिए 36 गेंद में छह चौके और दो छक्के से 57 रन की पारी खेली. लेकिन झारखंड से आने वाले कप्तान विराट सिंह ने 36 रन बनाकर ही निशांत की पारी पर पानी फेरा और अपनी टीम को एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाई. 


निशांत सिंधु की फिफ्टी से हरियाण ने बनाए 111 रन 


मुंबई के बीकेसी मैदान में 20-20 ओवर के मैच को कुछ कारणवश 16-16 ओवर का कर दिया गया.जिसमें हरियाणा के लिए निशांत सिंधु ही क्रीज पर टिक सके और उन्होंने 36 गेंद में छह चौके व दो छक्के से 57 रन बनाए.  जिससे हरियाणा की टीम ने पहले खेलते हुए 16 ओवर में आठ विकेट पर 111 रन बनाए. जबकि विकास कुमार और बाल कृष्णा ने दो-दो विकेट झटके. 

विराट ने खेली 36 रन की पारी 


112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आए झारखंड से खेलने वाले इशान किशन ने 14 गेंदों में चार चौके से 18 रन बनाए. जबकि नंबर तीन पर आने वाले विराट ने 30 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 36 रन की पारी खेली. जिससे झारखंड की टीम ने 16 ओवरों में नौ विकेट पर 113 रन बनाने के साथ एक विकेट से रोमांचक मैच को अपने नाम कर लिया. ग्रुप-सी में झारखंड की टीम ने पांच मैचों में चार जीत दर्ज की और उसे एक में हार का सामना करना पड़ा. जिससे उनकी टीम 16 अंक के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है. जबकि पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश चल रही है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

मोहम्‍मद शमी क्‍या बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी खेलेंगे, भारतीय गेंदबाज को ऑस्‍ट्रेलिया भेजने के लिए BCCI को किसकी मंजूरी का इंतजार?

मोहम्‍मद सिराज को पहले दिलाया गुस्‍सा, फिर 16वीं गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्‍लेबाज को भुगतना पड़ा अंजाम, जानें पूरा मामला, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share