Team India Head Coach : रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली टीम इंडिया इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका में हैं. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का ये आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है और इसके बाद द्रविड़ को जगह कोई और खिलाड़ी ले सकता है. इसकी तैयारी में बीसीसीआई पूरी तरह से जुटी हुई है और गौतम गंभीर भारत का अगला कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. इस बीच बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया का हेड कोच चुनने को लेकर बीसीसीआई को बड़ी नसीहत दे डाली.
ADVERTISEMENT
सौरव गांगुली ने क्या कहा ?
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर काम कर चुके सौरव गांगुली ने एक्स हैंडल पर टीम इंडिया के हेड कोच चुने जाने को लेकर कहा,
किसी के जीवन में कोच का महत्व उनका मार्गदर्शन, निरंतर ट्रेनिंग से किसी भी व्यक्ति के भविष्य का मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगहों के नेचर को आकार देता है. इसलिए किसी भी कोच और संस्थान का चयन सोच समझकर बुद्धिमानी से करना चाहिए.
गंभीर ने केकेआर को बनाया चैंपियन
गौतम गंभीर की बात करें तो केकेआर को उन्होंने साल 2012 और साल 2014 में बतौर कप्तान आईपीएल खिताब जिताया था. जबकि साल 2014 में गौतम गंभीर ने केकेआर की टीम को पहले ही साल में बतौर मेंटोर आईपीएल 2024 सीजन के रूप में तीसरा खिताब जिताया. इस तरह केकेआर के लिए आईपीएल खिताब अपने नाम करने वाले गौतम गंभीर का नाम अब टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में सबसे आगे चल रहा है. हालांकि अभी तक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है लेकिन आधिकारिक तौरपर टीम इंडिया का अगला हेड कोच कौन होगा, इसका ऐलान बीसीसीआई जुलाई माह के पहले सप्ताह में करेगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT