पाकिस्तान दौरे पर दहशत में श्रीलंकाई खिलाड़ी, बोर्ड से वनडे सीरीज रद्द करने की रखी मांग, जानें क्यों ?

Srilanka Tour of Pakistan : श्रीलंका की वनडे टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है और इस्लामाबाद में होने वाले बम धमाके के बाद श्रीलंका के कुछ खिलाड़ी सीरीज छोड़कर वापस जाना चाहते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sri Lanka's Maheesh Theekshana (CL) and Sri Lanka's Asitha Fernando (CR) shake hands

पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाड़ी

Story Highlights:

पाकिस्तान दौरे के बीच से घर जाना चाहते हैं श्रीलंकाई खिलाड़ी

पाकिस्तान मे हुए दो बम ब्लास्ट

श्रीलंका की वनडे टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है. लेकिन पाकिस्तान के इस्लामाबाद और वान में होने वाले बम धमाके के बाद श्रीलंका के कई खिलाड़ियों ने बोर्ड से दौरा रद्द करने की मांग रखी है. जिसके चलते पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं.

पाकिस्तान में नहीं रहना चाहते श्रीलंकाई खिलाड़ी ?

दरअसल, मंगलवार यानि 11 नवंबर को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक बम धमाका हुआ. जिसमें 12 लोगों की जान चली गई. जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान के उत्तरी इलाके में स्थित वाना में भी ब्लास्ट हुआ. इन दोनों घटनाओं के बाद श्रीलंकाई टीम की रावलपिंडी में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उन्होंने अपने बोर्ड से सीरीज रद्द करने की मांग रखी है. लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड आश्वस्त है और वह सीरीज को जारी रखना चाहता है.

पाकिस्तान में वनडे सीरीज जारी रखना चाहता है श्रीलंका 

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से इस मसले पर बातचीत करने के बाद प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि जो भी खिलाड़ी पाकिस्तान छोड़कर वापस जाना चाहते हैं. वो जा सकते हैं. उनकी जगह फ़ौरन बोर्ड रिप्लेसमेंट के तौरपर दूसरा खिलाड़ी टीम में शामिल कर लेगा. जिससे वनडे सीरीज में किसी तरह की बाधा ना आये. वहीं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड सीरीज जारी रखना चाहता है और इसके बावजूद कोई खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ वापस जाता है तो उसके एक्शन को रिव्यू करके फिर उसके खिलाफ उचित कदम भी उठाया जायेगा.   

पाकिस्तान में कब तक रहेगी श्रीलंका ?

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है. दूसरा मैच रावलपिंडी के मैदान में 13 नवंबर को खेला जाना है. इससे पहले ही श्रीलंका के खिलाड़ी घर जाना चाहते हैं. जबकि तीसरे वनडे के बाद श्रीलंका की टीम को पाकिस्तान में ही जिम्बाब्वे के साथ ट्राई नेशन टी20 सीरीज भी खेलनी है. इस तरह श्रीलंकाई टीम इस समय पाकिस्तान में लंबे दौरे पर है. जिसका आखिरी मुकाबला 27 नवंबर को खेला जाना है. 

साल 2009 में श्रीलंका के साथ क्या हुआ था ?

साल 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम जब पाकिस्तान दौरे पर थी तो उसकी बस पर आतंकवादी हमला हुआ था, जब श्रीलंका की टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी. इस हमले के दौरान अजंता मेंडिस, चमिंडा वास और कप्तान महेला जयवर्धने सहित श्रीलंकाई टीम के कई सदस्य घायल हो गए थे, जबकि कई पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. इस अटैक के बाद एक दशक तक किसी भी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था.

ये भी पढ़ें :- 

अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस करेगी ट्रेड, जानिए किस फ्रेंचाइज से होगी डील ?

CSK का साथ छोड़ने के लिए राजस्थान से जडेजा की बड़ी मांग, जानें पूरा प्लान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share