IND vs AUS: स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट में नहीं करेंगे यह काम, सीरीज से पहले जोड़े हाथ, कप्तान-कोच से मिला ऐसा जवाब

स्‍टीव स्मिथ डेविड वॉर्नर के संन्‍यास के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के लिए ओपनिंग कर रहे थे, मगर अब वो भारत के खिलाफ ओपनिंग करते नजर नहीं आएंगे.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

भारत के खिलाफ ओपनिंग नहीं करेंगे स्‍टीव स्मिथ

Highlights:

डेविड वॉर्नर के संन्‍यास के बाद स्‍टीव स्मिथ ओपनिंग कर रहे थे

बतौर ओपनर अपने दूसरे मैच में नॉटआउट 91 रन की पारी खेली

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अगले महीने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी खेली जानी है. पांच मैचों की इस टेस्‍ट सीरीज में स्‍टीव स्मिथ के रोल को लेकर बड़ा फैसला लिया है. भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में स्मिथ ओपनिंग नहीं करेंगे. ऑस्‍ट्रेलिया के मुख्‍य चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने सोमवार को इसकी पुष्टि कर दी है. दिग्‍गज ओपनर डेविड वॉर्नर के संन्‍यास के बाद स्मिथ का बैटिंग पोजीशन बदल गया था. वो उस्‍मान ख्‍वाजा के साथ ओपनिंग कर रहे थे.

वहीं स्‍टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन नंबर चार पर आते थे, जो चोट की वजह से  करीब छह महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं, जिसका मतलब है कि वो बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी भी नहीं खेलेंगे. इस बीच बैली ने कंफर्म कर दिया कि स्मिथ अपनी पुरानी बैटिंग पोजीशन पर खेलेंगे.उन्‍होंने बताया कि कप्‍तान पैट कमिंस और कोच एंड्रयू मैकडोनाल्‍ड ने स्मिथ को उनके पसंदीदा बैटिंग नंगर चार पर खिलाने का फैसला लिया.

ओपनिंग छोड़ना चाहते थे स्मिथ

स्मिथ ने बतौर ओपनर अपने दूसरे ही मैच में वेस्‍टइंडीज  के खिलाफ नॉटआउट 91 रन की पारी खेली थी, मगर उनके बाद न्‍यूजीलैंड के खिलाफ में स्मिथ को संघर्ष करना पड़ा. चार पारियों में उनके बल्‍ले से सिर्फ 51 रन निकले. स्मिथ के नंबर चार पर बैटिंग करने को लेकर बेली ने कहा- 

पैट कमिंस, एंड्रयू मैकडोनाल्‍ड और स्‍टीव स्मिथ के बीच कैमरन ग्रीन की चोट से अलग लगातार बातचीत चल रही थी. स्मिथ ने ओपनिंग पोजीशन से नीचे जाने की इच्‍छा जाहिर की थी और कमिंस और मैकडोनाल्‍ड ने पुष्टि की है स्मिथ बैटिंग ऑर्डर में नीचे आएंगे. 


स्मिथ के नंबर चार पर पुष्टि हो गई है, जिसका मतलब है कि ऑस्‍ट्रेलिया का ओपनिंग स्‍लॉट खाली हो गया है. ऐसे में ऑस्‍ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच होने वाली दो मैचों की सीरीज में टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाज अब इस स्‍लॉट के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. सैम कोनस्टास, मार्कस हैरिस और कैमरन बेनक्रॉफ्ट ओपनिंग के लिए दावेदारी ठोकेंगे. 


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share