पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है. दोनों देशों के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं. भारत सरकार ने 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल कराने को कहा है. इसके जरिए लोगों को युद्ध होने की स्थिति में बचाव के तरीके बताए जाएंगे और एयर सायरन की जानकारी दी जाएगी. भारत में आखिरी बार 1971 में युद्ध की तैयारी के लिए मॉक ड्रिल कराने की जानकारी मिलती है. भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने तब के हालात के बारे में बताया. उन्होंने स्पोर्ट्स तक यूट्यूब से बात करते हुए जानकारी दी कि 1965 और 1971 में जब पाकिस्तान के साथ जंग हुई थी तब देश में कैसी स्थिति थी और किस तरह से लोगों ने उनका सामना किया था.
ADVERTISEMENT
गावस्कर ने बताया, '1965 के बारे में मुझे काफी याद है. मैं 15-16 साल का था और जब लड़ाई चल रही थी तब भारतीय जनता से कहा गया था कि शाम में दीए जलाने के बाद खिड़कियों को ढक दें. उन पर काला कपड़ा लगाइए जिससे वह रोशनी बाहर न दिखें. जिन लोगों के घर समुद्र की तरफ देखते हुए थे उनसे कहा गया था कि जितना कम लाइट इस्तेमाल करेंगे उतना बेहतर रहेगा. टॉर्च और लैंप का ही इस्तेमाल करिए. तब सायरन चलती रहती थी. तब पता नहीं चलता था कि यह मॉक ड्रिल है या कुछ और. लेकिन मुझे याद है कि खिड़कियों और वेंटीलेशन पर काला कपड़ा लगाया करते थे.'
गावस्कर ने 1965 की जंग के दौरान लोगों की तैयारी के बारे में कहा,
हमसे कहा गया था कि कम से कम बाहर निकलिए. जहां लोग रहते थे वहां पर शेल्टर बनाए गए थे जहां पर सायरन बनने के बाद लोगों को जाना होता था. वे शेल्टर बेसमेंट में हुआ करते थे. कहा गया था कि अगर आपकी सोसायटी में बेसमेंट है तो वहां जाइएगा.
ADVERTISEMENT