भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म वापसी हो चुकी है. लेकिन ये छोटे फॉर्मेट में नहीं बल्कि रणजी ट्रॉफी में हुई है. सूर्य ने मुंबई के लिए खेलते हुए रणजी के तीसरे क्वार्टरफाइनल में कमाल कर दिया है. इस बल्लेबाज ने 70 रन की पारी खेली और अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 129 रन की साझेदारी की. रहाणे ने नाबाद 88 रन ठोके. इस तरह मुंबई ने हरियाणा पर शिकंजा कस लिया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है.
ADVERTISEMENT
बल्लेबाजों को कमाल से पहले शार्दुल ठाकुर ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और कुल 6 विकेट लिए. इस तरह मुंबई ने स्टम्प्स तक 4 विकेट गंवा 278 रन ठोक दिए हैं. टीम के पास 292 रन की लीड है. रहाणे ने 100 चौकों की मदद से 142 गेंद पर 88 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं सूर्य ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए. मुंबई ने पहली पारी में 315 रन बनाए जिसके जवाब में हरियाणा की टीम 301 रन पर ढेर हो गई. शार्दुल ने इसमें 6 विकेट लिए. दूसरी पारी में मुंबई की टीम ने 4 विकेट गंवा 278 रन बना लिए हैं. क्रीज पर फिलहाल शिवम दुबे और रहाणे बैटिंग कर रहे हैं.
शार्दुल ने 6 विकेट लिए
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की और 315 रन ठोके. इसमें शम्स मुलानी ने 91 और तनुष कोटियन ने 97 रन ठोके. लेकिन दूसरे दिन हरियाणा ने कमबैक किया और 5 विकेट रहते हुए 263 रन ठोके. टीम यहां मुंबई से 52 रन पीछे थी और तभी ठाकुर की एंट्री हुई. ऐसे में ठाकुर ने सबसे पहले लक्ष्य दलाल को आउट कर पहला विकेट लिया और फिर मिडिल ऑर्डर के साथ निचले क्रम के बल्लेबाजों को पूरी तरह ढेर कर दिया. इसके बाद उन्होंने विकेटकीपर रोहित शर्मा, अनुज ठकराल, जयंत यादव, अंशुल कंबोज और अजीत चहल को आउट किया.
ठाकुर का सीजन में पहला 5 विकेट हॉल
ठाकुर ने मुंबई के लिए सीजन का 8वां मैच खेल रहे है. ठाकुर इस तरह 30 विकेट ले चुके हैं. इसमें उन्होंने तीन बार 4 विकेट हॉल लिया है. ऐसे में ये पहली बार उनका 5 विकट हॉल था. बल्ले के साथ भी ठाकुर कमाल कर रहे हैं और उन्होंने 9 पारी में 45 से ज्यादा की औसत के साथ 396 रन ठोके हैं.
जम्मू कश्मीर और केरल का मैच हुआ रोमांचक
वहीं जम्मू कश्मीर और केरल के बीच खेले जा रहे पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले की बात करें तो जम्मू ने पहले बल्लेबाजी की और 280 रन ठोके. इसके जवाब में केरल की टीम ने 281 रन बनाए और 1 रन की लीड. वहीं दूसरी पारी में जम्मू कश्मीर ने 3 विकेट गंवा 180 रन बना लिए हैं. टीम फिलहाल 179 रन से लीड कर रही है. जम्मू की तरफ से पहली पारी के हीरो कन्हैया वाधावान रहें जिन्होंने 48 रन ठोके. जबकि केरल की तरफ से दिनेशन नीधीष ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. केरल की तरफ से पहली पारी के हीरो सलमान नजीर रहे जिन्होंने नाबाद 112 रन ठोके. इस दौरान जम्मू की तरफ से आकिब नबी ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. दूसरी पारी में जम्मू की तरफ से क्रीज पर 73 रन पर पारस डोगरा और 42 रन बनाकर कन्हैया वाधावान खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT